शिक्षा माफ़िया अवधेश कुमार भी जमीन घोटाले में संलिप्त , बिहार जमीन आवंटन घोटाले की आग गया तक फ़ैली

बिहार में उद्योगों के विकास के लिए दशको से अधिग्रहित जमीन को सता में आने के तत्काल बाद २००६ में नीतीश सरकार ने चुपके – चुपके अपने चाहनेवालों को बाटना शुरु कर दिया । देखते – देखते सारी जमीन सताधारी दल वालों के बीच बांट दी गई , अन्य छोटे-छोटे व्यापारियों को भी एक आध छोटा टुकडा मिला यह दिखाने के लिये की व्यापारियों को भी जमीन आवंटित की गई है । शिक्षण संस्थान चलानेवाले शिक्षा माफ़ियाओं को भी औध्योगिक क्षेत्र में जमीन का आवंटन किया गया । बियाडा के गया स्थित औध्योगिक क्षेत्र में २९ लोगों को जमीन आवंटित की गई है , उसमें से एक आदमी अवधेश कुमार जो दसों शिक्षण संस्थान संचालित करते हैं उनको पांच लाख चौवालिस हजार पांच सौ वर्ग फ़िट (५, ४४, ५०० )जमीन चार संस्थाओं के नाम पर आवंटित की गई । उसका विस्तर्त विवरण यहां दिया हुआ है । ये अवधेश कुमार शिक्षा माफ़िया माने जाते हैं , वैसे तो बिहार में व्यवसायिक पाठयक्रम चलानेवाले अधिकांश संस्थान कहने को संस्था हैं लेकिन एक आदमी हीं उनका कर्ता धर्ता होता है । नियमत: शिक्षा संस्थान को उद्योग घोषित नही किया गया है तथा सिर्फ़ गैर लाभकारी संस्था को हीं शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति है । एक बार जब सीबीआई की जांच शुरु होगी तो इस जमीन घोटाले के अलावा अन्य घोटालों की भी परत दर परत खुलासा होगा । बिहार के अधिकांश अखबार को विग्यापन देकर मुह बंद कर दिया गया है ताकि इस घोटाले के खिलाफ़ कोई न लिखे।
अवधेश कुमार को आवंटित जमीन का विवरण ;





























टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि – भाग १