बियाडा घोटाला पर सरकार की लीपापोती






बियाडा घोटाला पर सरकार की लीपापोती




सुने घुस देनेवाले का बयान




बियाडा घोटाला की जांच सीबीआई के बिना संभव नही




बियाडा जमीन आवंटन घोटाला के संबंध में विपक्ष के हंगामे के बाद नीतीश कुमार ने प्रधान सचिव अनुप मुखर्जी को जांच का जिम्मा दिया था , सी के मिश्रा , बियाडा ने आज प्रेस कांफ़्रेस करके क्लीन चीट देते हुये कहा कि जमीन आवंटन में किसी प्रकार का घोटाला नही हुआ है औा आवंटन की सारी प्रक्रिया सही है । बिहार के गया जिले में भी बियाडा की तकरीबन ३१ एकड जमीन थी । जमीन गया – डोभी रोड पर स्थित है । जहां जमीन है , वहां जमीन डेढ करोड रुपए एकड की दर पर भी उपलब्ध नही है परन्तु उक्त जमीन मात्र ६ से दस लाख रुपए एकड के दर पे आवंटित की गई है । उक्त जमीन का आवंटन अगर विग्यापन निकालकर किया जाता तो बडी –बडी कंपनियां वहां अपना उध्योग लगाती और रोजगार के अवसर पैदा होते तथा जमीन की उचित किमत भी मिलती । उक्त ३१ एकड जमीन में से एक आदमी अवधेश कुमार को शिक्षण संस्थान खोलने के लिये चार कंपनियों के नाम पर पांच लाख चौवालिस हजार पांच सौ वर्गफ़िट जमीन का आवंटन कर दिया गया । बिहार में शिक्षा को उद्योग घोषित नही किया गया है । इस परिस्थिति में जमीन का आवंटन कैसे हुआ यह मुख्यमंत्री हीं बता सकते हैं। अवधेश कुमार जदयू से जूडे हुये हैं और उदय नारायन चौधरी के काफ़ी नजदीक माने जाते हैं। २९ फ़र्मों को गया में बियाडा के जमीन का आवंटन हुआ है । अवधेश कुमार के चार शिक्षण संस्थानों को पांच लाख वर्गफ़िट से ज्यादा और अन्य २४ फ़र्मों को कुल मिलाकर मात्र तीन लाख एकानव्वे हजार नव सौ सतर वर्गफ़िट जमीन का आवंटन हुआ है । वहां जिन फ़र्मों को जमीन का आवंटन हुआ है , उसमें से एक फ़र्म के मालिक जिसे बहुत हीं कम जमीन का आवंटन हुआ , ने बिहार मीडिया को बताया कि उसे आवंटन के लिये नाजायज रकम देनी पडी । पुरी जिम्मेवारी के साथ यहां हम उसका आडियो जारी कर रहे हैं । बिहार मीडिया को जानकारी देनेवाले व्यक्ति का नाम सीबीआई जांच होने पर बताया जायेगा ।
रहमत फ़ातिमा को जो जमीन आवंटित की है , उक्त जमीन के लिये भी दुसरे दावेदार थें जिन्होने ड्राफ़्ट के द्वारा रकम जमा की थी , बिहार मीडिया बहुत जल्द उक्त दावेदार को भी सामने लायेगा अभी कुछ तथ्यों और कागजातों की जांच बिहार मीडिया के द्वारा की जा रही है । आज बिहार मीडिया ने बियाडा के सचिव से उनके मोबाईल न० ९४३११५४१८२ पर बात की , वे जल्दबाजी में थें , पुछे गये प्रश्नों पर कल जवाब देने का वादा किया है । जो प्रश्न बिहार मीडिया ने पुछे थें उसका खुलासा भी हम कल करेंगें ।
सुने घुस देनेवाले का बयान
जमीन आवंटित का बयान के लिए इसपर क्लिक करें







टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें


Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि – भाग १