Posts

Showing posts from February, 2015

बहुपत्नी प्रथा गुलाम बनाती है , बहुपति प्रथा सशक्त

  बहुपत्नी प्रथा गुलाम बनाती है , बहुपति प्रथा सशक्त Polygamy makes woman subjugate ,   polyandry empowered her.   वह पांच सहोदर   भाइयो   की सांझा पत्नी है नाम है राजो वर्मा उम्र 20 वर्ष   पतियों का नाम है       संत राम वर्मा , 28, बैजू   वर्मा , 32, गोपाल वर्मा , 26, गुड्डू वर्मा , 21, और दिनेश वर्मा , 19,.   अपने साझा पत्नी राजो  वर्मा , 20, और उसके   पुत्र जय वर्मा के साथ एक कमरे में रहता है यह पूरा परिवार ,   वे फर्श पर कंबल पर सोते हैं . पत्नी किसी एक भाई के साथ अलग साथ हर रात अलग सोती है . उसके   18 महीने की उम्र में बेटे का पिता पांच संबंधित पतियों में से कौन है यह कोई नहीं जानता है . यह सच्ची गाथा है बहुपतित्व परंपरा वाले   देहरादून के पास के एक छोटे से गाँव की .       सुखी परिवार :सेट अप अजीब लग सकता है , लेकिन महिलाओं की   अपने पहले पति के भाई से शादी करने वाली   देहरादून , उत्तरी भारत के पास छोटे से गांव में यह परंपरा है.   उसने बताया , ' शुरू में यह थोड़ा अजीब लगा. लेकिन मेरी माँ के भी तिन पति थे . ' मैं पक्षपात नहीं करती, सभी प

खोया ही खोया पाया कुछ भी नहीं

खोया ही खोया पाया कुछ भी नहीं अपनी जिवनी लिखना शायद उतना आसान नहीं जैसा सोचा था. आज जब लिखने  के पहले यादो के गलियों से गुजरते हुए वहां पहुचा जहां से झरोखे से कुछ धुंधले दृश्य दिख रहे थे तो खुद को रोने से नहीं रोका पाया . कमरा बंद कर के फुटफुट कर बच्चे की तरफ रोया. बड़की माई, नुनु जी, नेता जी, टूनाइ भैया , बाबूजी, सुभाष , चंदु, अरविंद ,श्याम बिहारी चाचा, माई, ये  किरदार याद दिला रहे है गाँव की जहाँ से यादे झांक रही है. सात आठ साल की उम्र रही होगी. स्कुल का प्राथमिक विद्यालय लकड़ी की स्लेट जिसे दावात से गालिस करके चमकाता था , खल्ली से उसपे पाठ लिखता था. दस बजे तक खाना बन जाता था . बड़ा सा घर दसियों लोग एक बड़की माई सबका खाना बिना ऊबे लकड़ी, राहर की झाड या गोइठा पर बनाती थी धुंआ को मुह से फुक कर हटाती थी . स्कुल में खेती की शिक्षा भी दी जाती थी उसके  लिए एक एक छोटा सा जमीन का टुकड़ा टीम बनाकर छात्रो को दिया जाता था जिसकी फसल अच्छी हो उसको ज्यादा नंबर मिलता था. सुबह में भात दाल खाकर जाते थे . गरमी में भात खराब ना हो इसलिए पानी में डालकर रखा जाता था. इस पानी वाले भात को सरसों का तेल नमक ला