Posts

Showing posts from June, 2011

सैंथिल कुमार करोडो रुपये के घोटाले के आरोप में निलंबित

Image
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सैंथिल कुमार को करोडो रुपये के घोटाले के आरोप में निलंबित कर दिया है । सैंथिल कुमार के उपर आरोप था कि पटना ्नगर निगम के आयुक्त रहते हुये उन्होंने भू-माफ़ियों से सांठ-गांठ कर निगम को करोडो रुपये का चुना लगाया था । सैंथिल ने गलत तरीके से मकानों के नक्से पास करने की अनुमति दी, विग्यापनों की होर्डिंग लगाने का ठेका दिया और उसके लिये कंपनियों से पैसे लिये , तथा निगम की सामानों की खरीद में दलाली खाई । सैंथिल के खिलाफ़ राज्य निगरानी ब्यूरों ने भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है । अब किसी भी क्षण सैंथिल कुमार की गिरफ़्तारी हो सकती है । हालांकि इनसे भी बडा महा भ्रष्ट के पी रमैया जो नीतीश का प्यारा और राजनीतिक मददगार है वह पटना का आयुक्त बना बैठा है । रमैया ने गया के भुसुंडा मेला की जमीन को भू-माफ़िया द्वारा हडपने में मदद की थी । अभी बिहार के सबसे भ्रष्ट अधिकारी रमैया हीं है । । टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

पंडी जी धडाम से गिरे

पंडी जी धडाम से गिरे अन्ना ने मांगा भ्रष्टाचारियों से मदद अन्ना हजारे एन्ड पार्टी अब राजनीतिक दलों के दरवाजे –दरवाजे घुम रही है । अपने लोकपाल का पुलिंदा लेकर यह वही लोग हैं जिनकी सभा में भगवा पार्टी का नेता या समर्थक जाता था तो वहां खडी भीड उसे भगा देती थी । हां साम्यवादी संस्था से जुडे हुओं को मंच पर बुलाया जाता था । हालांकि कई बार अन्ना को महान समझने वाली भोली – भाली जनता ने उन्हे भी भगाया । अब जब अन्ना को जंतर –मंतर से दुत्कार दिया गया और वह गौ छाप मलहम की तरह बिना कोई विरोध किये गांधी की समाधी स्थल पर जाकर बैठे तथा सरकार ने उनके जनलोकपाल वाले ड्राफ़्ट को मानने से इन्कार कर दिया तो उनकी पार्टी को अपनी औकात का पता चला। हालांकि अभीतक उनकी समझ में यह बात नही आई है कि उनका जो मसौदा है वह न सिर्फ़ देश के संविधान बल्कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था के विपरित है और उसे सामुहिक साम्राज्यवादी व्यवस्था कह सकते हैं। ग्यारह आदमी इस देश की सभी संस्थाओं के मालिक बन जाये इससे ज्यादा बचकानी और मुर्खतापूर्ण बात कोई हो नही सकती। आज अन्ना नितीश से मिलने आये , अपने उसी ढपली और राग के साथ । नीतीश के राज्य में भ

एसी –डीसी बिल घोटाले में पटना उच्च न्यायालय ने जवाब मांगा

Image
एसी –डीसी बिल घोटाले में पटना उच्च न्यायालय ने जवाब मांगा ५४ हजार करोड के व्यय में हुई अनियमितता अभीतक एसी-डीसी बिल का मामला ठंढा नही हुआ है । आज पटना उच्च न्यायालय ने सरकार से इसमें हुई अनियमितता के संबंध में जवाब दाखिल करने को कहा है । एसी-डीसी बिल के कारण पिछली विधानसभा में जमकर हंगामा और मारपीट तक हुई थी । चौवन हजार करोद रुपये की सरकारी खजाने से हुई निकासी की j्जांच के लिये एक जनहित याचिका पटना उच्च न्यायालय में दाखिल की गई थी तथा पुरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की प्रार्थना याचिकाकर्ता ने की थी । उक्त याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने सीबीआई से जांच के आदेश दे दिये थें और सरकार उकत आदेश के खिलाफ़ बडी बेंच में जाना चाहती थी इसी कारण से विरोधी दलों द्वारा हंगामा किया गया था । बिहार विधानसभा में तोडफ़ोड तथा रातभर हंगामा होता रहा था। ६७ विधयकों को निलंबित भी किया गया था । पटना उच्च न्यायालय के द्वारा घोटाले की सीबीआई के द्वारा जांच के आदेश में एक कानूनी खामी थी जिसका फ़ायदा सरकार उठाना चाहती थी । उक्त जनहित याचिका पर सरकार का पक्ष बिना सुने हुये हीं न्यायालय ने आदेश प्रदान कर दि

न्यूजी्लैंड प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण पर

न्यूजी्लैंड प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण पर न्यूजी्लैंड प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण पर आये हैं। अब जब आ हीं गये हैं तो ओपचारिकता बस व्यापार की बाते होगी हीं । प्रधानमंत्री जॉन की. ने कहा है कि न्यूजीलैंड, भारत के साथ मजबूत संबंध बनाना चाहता है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत के बाद उन्होंने यह बात कही। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने बाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत की । बातचीत के बाद दोनों देशों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किया और संयुक्त वक्तव्य जारी किया । श्री जॉन की. ने भारत के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत की और उन्हें अपने देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। भारतीयों की अच्छी खासी तादात न्यूजीलैंड में रहती है । उनके परिवारवालों को वहां जाने के लिये वीजा हेतु बहुत परेशानी उठानी पडती है । दुनिया के बहुत सारे देशों को वीजा मुक्त देशों की श्रेणी में रखा गया है । जापान भी उनमें से एक है यहां उन मुल्कों की सुची है जो वीजा मुक्त हैं । क्या मनमोहन इस छोटी सी सुवि

डीजल पर बिहार ने १४ पैसे , राजस्थान ने ५४ पैसे घटायें

डीजल पर बिहार ने १४ पैसे , राजस्थान ने ५४ पैसे घटायें तमिलनाडु में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 14 रूपये 73 पैसे की कमी, तमिलनाडु सरकार ने इस पर वैट खत्म किया। राजस्थान सरकार को एलपीजी गैस, डीजल और मिट्टी के तेल की कीमतों को कम करने का फैसला किया है. फैसला राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक बैठक में कल रात लिया गया था. राज्य सरकार 25 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दे देंगे और हाल ही में डीजल की वृद्धि पर VAT नहीं लगाएंगे डीजल की कीमतों प्रति लीटर 54 पैसे कम होगीं। . बिहार सरकार को प्रति लीटर 14 पैसे से डीजल की कीमतों को कम करने का निर्णय लिया है. डीजल पर वैट 18.36 से 18 फीसदी तक कम हो गया है. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, वैट में सांकेतिक कमी केवल राज्य सरकार की ओर से एक सांकेतिक साबित करने के लिए जनता की मदद करना है. सुशील कुमार मोदी १४ पैसे की भीख देकर जनता की मदद करना चाहते हैं। इसे कहते है जले पर नमक छिडकना . टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

पुर्णिया में बलात्कारी की पत्नी विजयी

पुर्णिया में बलात्कारी की पत्नी विजयी भाजपा की उम्मीदवार पुर्णिया की जनता बलात्कार से प्रसन्न बिहार के बारे में अक्सर सुनने में आता है कि महाराष्ट्र से लेकर अन्य राज्यों में यहां के लडकों को लतियाया जाता है । नौकरी के लिये परीक्षा देने जाने पर इनकी पिटाई होती है । शीला दिक्षीत से लेकर बाल ठाकरे तक सभी मानते हैं बिहारी गंदे और चोर भी हैं। यानी नैतिक रुप से बुरे हैं। यह सच है । लाख कोई विरोध करे , इससे मुंह नही मोड सकता । बिहारियों में जातिवाद और संप्रदायिकता कुट कुट कर भरी है । अभी एक बलात्कारी विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या हुई । वह पुर्णिया का विधायक था । वहां उप – चुनाव हुयें । उक्त बलात्कारी की पत्नी वहां से भाजपा की उम्मीदवार बनी , वह जीत गई । ५३ हजार से ज्यादा मत उसे मिलें। राजकिशोर केसरी ने अपने गुर्गों के साथ एक शिक्षिका का यौन शोषण किया था । केसरी जब उक्त महिला की बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था तब उसने केसरी की हत्या कर दी थी। इस जीत ने एक बात तो साफ़ कर दी , बिहार के लोग अभी भी उतने हीं गंदे हैं जितने आज से ५०-६० पहले थें कुछेक अपवादों को छोडकर । जो बिहार से बाहर

हजारों बच्चों की मौत

हजारों बच्चों की मौत मुख्यमंत्री चीन में व्यस्त नीतीश और अश्वनी चौबे के कारण बच्चे हो रहे हलाल बिमारी का पता नही चला बिहार में जानलेवा बिमारी से अभीतक तकरीबन सौ से ज्यादा बच्चों की मौत अस्पताल में हो चुकी है । बिमारी का पता नही चल रहा है । पह्ले यह आशंका थी की यह जापानी इंसेफ़ालाइटिस है लेकिन जांच में उसके लक्षण नही पाये गयें। अब यह अंदाज लगाया जा रहा है कि यह वायरल इंसेफ़ालाइटिस है जो जानवरों से इंसान में एक मच्छर कुलेक्स के काटने से फ़ैलता है । हाई फ़िवर , चक्कर तथा बेहोशी इस बिमारी के प्रमुख लक्षण हैं। शुरुआत में अंधेरे में तीर मारते हुये इसे लिच्ची नामक फ़ल को खाने से हुआ बताया गया , बाद में उससे इंकार किया सरकार ने परन्तु सरकार के इस एक बयान ने लिच्ची की बिक्री खत्म कर दी । बेचारे लिच्ची उपजाने वाले किसान भुख से मरने के कगार पर आ गयें। अस्पताल के बाहर गांवों में मरनेवालों की संख्या हजार से ज्यादा है । बमुश्किल १०० में एक – दो बिमार हीं अस्पताल पहुंचते हैं। सरकारी अस्पतालों की दयनिय स्थिति और डाक्टरों की उदासीनता के कारण निजी चिकित्सक से हीं इलाज कराना लोग सही मानते हैं। गांवों की स्थि

IBN 7 का पत्रकार था महाभ्रष्ट किस कारण से पुलिस ने मारा यह जाने आप

Image
IBN 7 का पत्रकार था महाभ्रष्ट किस कारण से पुलिस ने मारा यह जाने आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर ये आई कि आईबीएन के ब्यूरो प्रमुख शलभमणि त्रिपाठी और उनके एक साथी के साथ पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर बदतमीज़ी की। घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ के सभी पत्रकार एक एक कर इकट्ठा होने लगे। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित पत्रकार हजरतगंज कोतवाली पहुंचे और वहां जम कर नारेबाजी की। पत्रकारों ने फैसला लिया कि अपने बीच के पत्रकार साथी शलभ के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का वह बदला इसी क्षण लेंगे. सभी शांतिपूर्ण तरीके से सीएम आवास के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. इसकी भनक बड़े अफसरों को लगते ही सबके हाथ पांव फूल गए। उन्होंने आनन-फानन में शलभ पर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज़ करवा दिया। उधर लखनऊ के एक पत्रकार ने मेल के जरिए बताया कि आईबीएन 7 के पत्रकार शलभ और मनोज राजन त्रिपाठी दोनों की पुलिस के कुछ आला अफसरों से कई वजहों से दुश्मनी थी। मेल के मुताबिक दोनो पत्रकारों ने हाल के वर्षों में पत्रकारिता की आड़ में सरकारी मशीनरी के साथ मिलकर करोड़ों अरबो के वार

भाजपा पेट्रोलियम की बढी किमत के पक्ष में

भाजपा पेट्रोलियम की बढी किमत के पक्ष में केन्द्र की सरकार ने भ्रष्टाचार , मंहगाई और बेरोजगारी जैसे घावों से घायल जनता के घावों पर पेट्रोलियम के दामों में बढोतरी का नमक छिडका है वहीं भाजपा इसके खिलाफ़ पुरे देश में आंदोलन का ड्रामा कर के मिर्च छिडकने का काम कर रही है । एशिया में सबसे महंगा पेट्रोलियम पदार्थ हिंदुस्तान में है। मुल्य के ज्यादा होने का कारण ४५ से ५० प्रतिशत टैक्स का होना है । टैक्स केन्द्र और राज्य दोनो सरकारों द्वारा लगाये गयें हैं। चुकि मुल्य वर्द्धि केन्द्र सरकार द्वारा की गई है जिसके कारण आम जनता समझती है कि महंगे पेट्रोलियम पदार्थ की जिम्मेवार सिर्फ़ केन्द्र सरकार है लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल विपरित है । केन्द्र के अधीन पेट्रोलियम कंपनियां हैं इसलिये दाम केन्द्र द्वारा बढायें जाते हैं , अगर कोई कंपनी जो निजी क्षेत्र में हो , वह कम पर भी इन्हें बेच सकती है । राज्य सरकारें भी अपनी तेल कंपनी खोल सकती है और तेल का आयात – निर्यात , उत्पादन तथा वितरण कर सकती हैं। हालांकि भारत में गणराज्य सिर्फ़ केन्द्र की योजनाओं की राशि लेने और केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी तक सिमित है । किसी

भीख पर टैक्स , पाकिस्तान में सस्ता है पेट्रोल

Image
भीख पर टैक्स पाकिस्तान में सस्ता है पेट्रोल झुठे हैं कांगेसी पाकिस्तान में एक डालर हिंदुस्तान में 1.6 डालर प्रति लीटर कांग्रेस हो या भाजपा एक बात सब बोलते हैं पेट्रोलियम पदार्थ यानी पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस पर अनुदान की । अनुदान का अर्थ हुआ खरीदने की क्षमता न होने पर सरकार द्वारा लागत मुल्य से कम मुल्य पर बेचना और घाटे को अपनी तरफ़ से अनुदान देकर पुरा करना । यह एक प्रकार की भीख है । क्या भीख पर टैक्स लगना चाहिये ? सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जिस रेट पर बेचती है उसमें आधा टैक्स है । यानी भीख पर सरकार टैक्स लगाती है । हमारे देश के आसपास सभी देशों में पेट्रोल कि किमत यहां से कम है । हमारी सरकार अन्य देशों के पेट्रोल दर को वहां की मुद्रा में बताकर यहां के लोगों को मुर्ख बना रही है । पेट्रोलियम पदार्थों की किमत डालर में निर्धारित होती है । पाकिस्तान की मुद्रा रुपया एक डालर में ८६ है जबकि भारत की तकरीबन ४४ । बाकी मुल्कों में भी यही स्थिति है । पेट्रोलियम पदार्थों पर लगे सभी तरह के कर को खत्म करने की मांग कोई दल नही करता है । एक रुपये की अनुदान की जरुरत नही है । सरकार जनता को धोखा दे र

मूल्‍य वृद्धि के खिलाफ देश भर में विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी

मूल्‍य वृद्धि के खिलाफ देश भर में विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

आग्याकारी पत्नी क्लब

Image
आग्याकारी पत्नी क्लब इंडोनेशिया की राजधानी ज कार्ता में आग्याकारी पत्नी क्लब की शाखा खुली है । इंडोनेशिया मुस्लिम बहुल होते हुये भी कट्टरपन से दुर है । इस क्लब की १८ शाखा विश्व के अन्य देशों जैसे जार्डन और मलेशिया में भी हैं। वस्तुत: यह इस्लामिक कट्टरपन को स्थापित करने का हीं एक ढका हुआ तरीका है । इस क्लब की अधिकांश सदस्य मुस्लिम महिलायें हैं। इस क्लब का उद्देश्य महिलाओं को आग्याकारी बनाना है ।यह उन्हें पति की आग्या का पालन करने और उसके प्रति समर्पित रहने की सलाह शिक्षा देता है । भारत के पुरुष भी यहां इस तरह का क्लब चाहते हैं लेकिन निकट भविष्य में उनकी चाहत पुरी हुई नही दिखती । टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

दुनिया के संपर्क से अलग आदिवासी कबीले का पता चला

Image
दुनिया के संपर्क से अलग आदिवासी कबीले का पता चला ब्राजील के सरकारी शोधकर्ताओं ने एक ऐसे आदिवासी कबीले का पता लगाया है जिसके बारे में अभीतक दुनिया को नही पता था । यह कबीला अमाजोन के बारिशवाले जंगल में सुदुर कोने में यह कबीला निवास करता है । ये आदिवासी पैनो भाषाई ग्रुप के है । इनका निवास ब्राजील , पेरु और वोल्विया के बार्डर क्षेत्र में पडता है । ब्राजील की सरकार ने इन्हें संरंक्षण देने का निश्चय किया है तथा आधुनिकता से बचाने की बात कही है । काश हम भी ग्लोबलाईजेशन से बच गये होतें। टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

हत्यारों का मुल्क है सउदी अरब

Image
हत्यारों का मुल्क है सउदी अरब इंडोनेशिया की एक ५४ महिला जो घरेलू नौकरानी के रुप में सउदी अरब में काम करती थी , उसे अपनी महिला मालकिन की हत्या के अपराध में सिर काटकर मार देने की सजा दी गई । इस विडियो में वह दर्स्य है । इंडोनेशिया में इसपर तल्ख प्रतिक्रिया हुई है और वहां की सरकार ने विरोध में अपने राजदूत को वापस बुला लिया है । पिछले बीस वर्ष में ३०० इंडोनेशियन को सउदी अरब में मौत की सजा दी गई है । ईंडोनेसिया मात्र १२ सजायाफ़्ता को बचा पाया है । जकार्ता में इंडोनेसियन इस घटना का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

प्यार की उम्र नही होती ८५ का दुल्हा , ७५ की दुल्हन

Image
बुढापे का सेहरा होठ तक लटके बाकी का काम उनकी दाढी से चले ये कोई मजाक नही हर उम्र में इंसान तंहा होता है और उसे साथी की जरुरत होती है , ये बात इस बात की तरफ़ ईशारा करती है कि वासना से उपर भी जिंदगी है । इसी की मिसाल पाकिस्तान के एक छोटे से कस्बे के अब्दुल गनी ने ८५ वर्ष की उम्र में शादी कर पेश की और समाज को ये बताया कि शादी की कोई उम्र नही होती। किस्मत का खेल भी अजब होता है । अब्दुल गनी ने अपनी तीन बीवीयों को औलाद न होने की वजह कर तलाक दे दिया और उनकी चार बीवीयां अल्लाह को प्यारी हो गई । आठवीं बीवीं जैनब जो ७५ वर्ष की हैं , इनके घर आई हैं और इनलोगों की नेक ख्वाहिश है कि ये दोनो हज कर सकें । शादी में मेहर की रकम ५०० रु० भी अब्दुल गनी ने दिया है तथा जैनब ने भी शादी के तुरंत बाद हीं अपने पति के घर की देखभाल शुरु कर दिया । आप भी दुआ करें की समाज मे इसी तरह की रौशनी बढे ताकी किसी को भी बुढापा बोझ न महसुस हो । आप भी प्रयास करें की अपने परिवार के बुजुर्गों के हित का इसी तरह ख्याल रखें । टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

चाहें लाख तुफ़ां आये

Image
चाहें लाख तुफ़ां आये बैंकुवर में हाकी मैच गेम सेवेन स्टेनली कप फ़ायनल के बाद हुये दंगे के दौरान चुंबन करते एक जोडे का विडियो आजकल सर्वाधिक देखे जानेवाले में शामिल है । यह जोडा है आस्ट्रेलिया का २९ वर्षीय स्काट जोन्स और उसकी कनाडा की गर्लफ़्रेंड अलेक्जेंडर थामस । दो हाकी टीमों के चाहने वालों के बीच हुये दंगे के दौरान पुलिस की मार से घायल अपनी दोस्त को सांत्वना दे ना का कोई और तरीका जान को नही सुझा और उसने किस करना हीं बेहतर समझा । एनवायरमेंटल इंजिनियरिंग कर रही अलेक्सा का कहना है कि सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि वे दोनो समझ हीं न पाये की यह क्या हुआ । दोनो छह माह से डेटिंग कर रहे थें। जान एक बार में बारटेंडर का काम करता है । दंगे के दौरान दोनो को पुलिस की मार खानी पडी थी । टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

नवीन जिंदल के बाप का है हिंदुस्तान

Image
नवीन जिंदल के बाप का है हिंदुस्तान रमेश अग्रवाल , हरिहर पटेल को रिहा करो विकास के लिये गांव का विनाश बंद करो एक संत को पर्यावरण की रक्षा के लिये जान की आहूति देते हुये सभी ने देखा । निगमानंद ७३ दिनों तक अनशन पर रहें लेकिन सरकार तथा न्यायपालिका के कानों में जूं तक नही रेंगीं।दो और पर्यावरणविद आज छतीसगढ में जिंदल स्टील के द्वारा लगाये जा रहे कोयला आधारित पावर प्लांट को पर्यावरण विभाग के द्वारा बिना अनापति प्रमाणपत्र के लगाने की अनुमति देने का विरोध कर रहे हैं । रमन सिंह की सरकार जिंदल के हाथों बिकी हुई है और प्रशासन अपने अत्याचार पर उतर आया है । न्यायपालिका जिसका दायित्व है नागरिक अधिकारों की रक्षा करना , वह भी सरकार के हां में हां मिला रही है । बिना्यक सेन के मामले में हमने चतीसगढ न्यायपालिका का कुरुप चेहरा देखा है । जिंदल ग्रुप की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं नवीन जिंदल कांग्रेस का सांसद है । हालांकि रमन सिंह भाजपा के मुख्यमंत्री हैं लेकिन अंधाधुंध विकास के नाम पर वह भी जिंदल के साथ हैं। जिंदल ग्रुप पहले से स्थापित १००० मेगावाट के प्लांट को २४००० मेगावाट का बनाना चाहती है । जिंदल

पत्रकारों , ओसामा की बीबी नजवा से माफ़ी मांगों

Image
पत्रकारों , ओसामा की बीबी नजवा से माफ़ी मांगों एक किताब जिसे जियान सैसोन ने लिखा है , उस किताब का नाम है ग्रोईंग अप बिन लादेन यानी सामान्य से ओसामा से ओसामा बिन लादेन तक का सफ़र । इस पुस्तक में एक स्थान पर यह जिक्र है कि ओसामा बिन लादेन की पहली पत्नी नजवा बिन लादेन, ने इस पुस्तक की लेखिका जियान सैसोन से कहा था कि उसे सबसे ज्यादा सोना पसंद है । नजवा की इस बात का पुरी दुनिया के पत्रकारों सहित टीवी चैनल वालों ने यह अर्थ निकाला की ओसामा बिन लादेन महाकामुक आदमी था ्जबकि नजवा ने न तो इस तरह कि बात कही थी और न हीं , इस पुस्तक की लेखिका ने नजवा से उसकी सेक्स लाईफ़ के बारे में पुछा था । इस पुस्तक की लेखिका जियान का कहना है कि वह एक धार्मिक ईसाई परिवार से आती है तथा उसे खुद भी इस तरह का प्रश्न पुछना उचित नही लगता है । नजवा , ओसामा की चचेरी बहन भी थी तथा १५ साल की उम्र में उसकी शादी ओसामा से हुई थी । ओसामा से उसे ग्यारह बच्चे हुये । सात लडके और चार लडकियां । ओमर बिन लादेन , ओसामा का चौथा पुत्र है । ओसामा और नजवा एक हीं घर में साथ- साथ बडे हुये , दोनो में बचपन से हीं प्यार था और अपनी ईच्छा से दोनो

बेचारा ओमपुरी ; मुझे मेरी बीवी से बचाओ

Image
बेचारा ओमपुरी ; मुझे मे री बीवी से बचाओ ओमपुरी आजकल मुश्किल में है. दो पत्नियों के कारण उन्हें विवाद में फंसना पड़ा है. इनकी पहली पत्नी सीमा कपूर हैं. मौजूदा पत्नी नंदिता हैं. ओमपुरी पहली पत्नी सीमा के घर क्या दिखे, नंदिता का पारा चढ़ गया. पुलिस तक को मामले में दखल देना पड़ गया. बताया जाता है कि ओमपुरी पहली पत्नी सीमा के घर रात में रुक गए थे. नंदिता को इसकी जानकारी मिली तो वे अपने फ्रेंड्स के साथ सीमा के घर पहुंच गईं. उन्होंने सीमा कपूर को उल्टा-सीधा कहा. गुस्साई सीमा ने पुलिस में शिकायत कर दी. बाद में नंदिता ने भी सीमा के खिलाफ पुलिस कंप्लेन की. ओमपुरी अपने सामने अपनी दोनों पत्नियों की लड़ाई चुपचाप देखते रहे. सूत्रों का कहना है कि ओमपुरी की नंदिता के साथ आजकल पट नहीं रही है. नंदिता को लेकर ओमपुरी काफी परेशान हैं. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर एक किताब भी लिखी जिसमें नंदिता के साथ खराब संबंधों का उल्लेख है. सूत्रों का कहना है कि ओमपुरी फिर से अपनी पहली पत्नी सीमा कपूर के साथ रहना चाहते हैं पर नंदिता को यह मंजूर नहीं है. सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि ओमपुरी अब नंदिता को तलाक देना चाहते ह

कब्रिस्तान हीं अब घर है

Image
कब्रिस्तान हीं अब घर है अमेरिका की मानवता इराक के सबसे बडे कब्र्गाह नजफ़ में रहने के लिये वहां के बेघरबार हुये लोग बाध्य हैं। यह कब्रगाह शिया समुदाय के लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अली इमाम के मकबरे के नजदीक है । युद्ध का दर्द झेल रहे इराक के लिये इससे बडी त्रासदी नही हो सकती । कब्रगाह को घेरघार कर अस्थायी रुप से बनाये गये दो कमरे में नौ बच्चे और तीन बीबीयों के साथ रहने वाले पिता का कहना है कि घर चलाने के लिये उसके बेटे मुस्लिम अब्दुल खलील को कब्रों पर सेंट छिडकने और उनकी साफ़ सफ़ाई का काम करना पडता है । युद्ध से बेघर हुये दर्जनों परिवार इस कब्रगाह में रहने के लिये बाध्य हैं । रात में डर के कारण ये परिवार कुरान को सिर के पास रखकर सोते हैं। ऐसे परिवारों के लिये यह कब्रगाह हीं उनके बच्चों के खेलने की जगह भी है । पानी सहित सभी सुविधाओं से महरुफ़ यह कब्रिस्तान हीं बेघर लोगों का सहारा है । इराक को इस हालात में पहुंचाने के लिये अमेरिका सबसे बडा गुनाहगार है । नीचे दिये वीडियों को देखें ।टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

राज्यपाल बेचेंगे चार विश्वविद्यालय , नीतीश बेचेंगे दो

Image
राज्यपाल देवनंद कुंवर के खिलाफ़ क्या होगी जांच ? राज्यपाल बेचेंगे चार विश्वविद्यालय , नीतीश बेचेंगे दो राज्यपाल देवनंद कुंवर ने विश्वविद्यालयों में शिक्षा को बाधित किया कुलपति पद के लिये डाक बोलने का दौर शुरु बिहार के छह विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति का मामला अभी तक अटका हुआ था , लेकिन बिहार मीडिया को प्राप्त खबर के अनुसार अब राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच सौदा तय हो गया है । चार विश्वविद्यालय यथा ; मगध विश्वविद्यालय ( गया ), बाबा साहब भीम राव अंबेदकर विश्वविद्यालय ( मुजफ़्फ़रपुर ) , ललित नारायन मिश्रा विश्वविद्यालय (दरभंगा ) , जय प्रकाश विश्वविद्यालय ( छपरा ) में कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल अपने मन से करेंगें। तथा , तिलका मांझी भागलपुर, वीर कुंवर सिंह ( आरा ) के कुलपति नीतीश कुमार का होगा। मगध विश्वविद्यालय , बोधगया और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपतियों की नियुक्ति से हीं राज्यपाल और नीतीश के बीच रिश्ते में खटास पदी थी । अब इन दोनो विश्वविद्यालयों में से एक मगध के कुलपति की नियुक्ति राज्यपाल और कुंवर सिंह विश्वविद्यालय , आरा के कुलपति की नियुक्ति नीतीश करेंगें

अमेरिका और तालिबान समझौते की राह पर

Image
अमेरिका और तालिबान समझौते की राह पर आज अफ़गानिस्ता न के राष्ट्रपति हामिद करज्य़ ने बताया कि अमेरिका तालिबान के साथ शांति के लिये बातचीत कर रहा है । अभीतक अमेरिका इससे इंकार करता रहा है । हालांकि काबुल स्थित अमेरिकी दुतावास ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार कर दिया । अभी अमेरिका के एक लाख सैनिक अफ़गानिस्तान में हैं। ओबामा के सता में आने के पहले अफ़गानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या ३४ हजार थी। अमेरिका अब अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहता है लेकिन यह भी नही चाहता की अफ़गानिस्तान में उसकी पकड कमजोर हो इसलिये वह तालिबान से बातचीत करके एक रास्ता निकालना चाहता है । अफ़गानिस्तान के शांतिप्रिय नागरिक तथा महिलाओं के संगठनों ने आशंका व्यक्त किया है कि अगर तालिबान को पुन: सता में हिस्सेदारी मिलती है तो आनेवाले समय मे अफ़गानिस्तान फ़िर कट्टरपंथियों के चंगुल में फ़स जायेगा और २००१ से किये जा रहे शांतिप्रेमी नागरिकों के लिये यह बहुत बडा आघात होगा । टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

मिलें डा० सुधा राय (यूपी ) डा० अजीत पांजा (बंगाल ) डा० प्रेम कुमार (बि०) से

Image
अयोग्य पीएचडी धारको की लिस्ट यूपी की सुधा राय , बंगाल के अजीत पांजा , स्व० नागेन्द्र झा , कैबिनेट मंत्री प्रेम कुमार बिहार के दो विश्वविद्यालय पीएचडी की डिग्री खुले हाथ से बाटते हैं। यहां से डाक्टरेट करनेवालों की लिस्ट देख कर एक बार हर कोई चौक जायेगा । यूपी के एक बडे नेता हुआ करते थें कल्पनाथ राय । वहां के घोसी क्षेत्र से सांसद रहे और लगातार १९८९ से लेकर मरने के दिन तक उन्होनें घोसी का प्रतिनिध्त्व किया । सुधा राय उन्हीं कल्पनाथ राय की दुसरी पत्नी है जिनके साथ अपनी पहली पत्नी के मौत के दो साल बाद १९८५ में कल्पनाथ राय ने विवाह किया था। उक्त सुधा राय ने बिहार के मगध विश्वविद्यालय से पीएचडी की है । दुसरे व्यक्ति हैं बंगाल के अजीत पांजा , उन्होने भी यहीं से पीएचडी किया था। बिहार सरकार के मंत्री हैं प्रेम कुमार वह भी पीएचडी हैं। बिहार क्या पुरे मुल्क के नेताओं को डाक्टर लिखने का इतना शौक है की वे येन केन प्रकरेण पीएचडी करना चाहते हैं। बिहार के दो विश्वविद्यालय , मगध विश्वविद्यालय , बोधगया और ललित नारायन मिश्रा विश्वविद्यालय में ३०-४० हजार रुअप्ये खर्च करके कोई भी पीएचडी डिग्री हासिल कर स

न्युयार्क में समलैंगिक विवाह कानून पास

Image
न्युयार्क में समलैंगिक विवाह कानून पास गे मैरिज कानून बनानेवाला सातवां अमेरिकी राज्य ५४ प्रतिशत अमेरिकी गे मैरिज के पक्षधर सेक्सविहीन जीवन जीते हैं अधिकांश भारतीय । न्यूयार्क गे मैरिज को कानूनी जामा पहनानेवाला अमेरिका का सातवां राज्य बना । हालांकि एक अध्यादेश के आधार पर २००८ में हीं न्यूयार्क गे मैरिज को मान्यता मिल गई थी। सभी धर्मों के द्वारा समान सेक्स के साथ शादी के कानून का पुरजोर विरोध किया गया लेकिन चुनाव में पराजय और कानून के पक्ष में मतदान करने पर सिनेटरों को चुनाव का खर्च देने के लुभावने वादे के कारण , सिनेटरों ने इस कानून के पक्ष में मतदान किया । शादी का उद्देश्य सिर्फ़ बच्चे पैदा करने के विचार वाले धर्म गुरुओं ने कानून का इसी आधार पर विरोध भी किया । वर्तमान में शादी की परिभाषा बदल गई है इस का उद्देश्य मात्र बच्चे पैदा करना नही है । शादी का उद्देश्य अब एक ऐसे मित्र की तलाश है जिसके साथ आप बहुत कुछ बांट सकें। ग्लोबलाईजेशन ने सेक्स लाईफ़ को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है । आज अच्छे- अच्छे पदों पर आसीन लोग सेक्सविहीन जीवन गुजार रहे हैं । मजेदार बात है कि उनके बच्चे भी हुये हैं। या

पटना में कैदी फ़रार, गहने की लूट

Image
विचाराधीन कैदी पटना होटल से फ़रार पटना के गिविंद मि त्रा रोड स्थित जनता होटल से एक कैदी अमित मंडल फ़रार हो गया । उसे मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर इलाज के लिये मुंगेर जेल से पटना पीएमसीएच लाया गया था। साथ आये पुलिस कर्मियों के साथ वह अस्पताल के बजाय अपनी पत्नी और बेटे के साथ होटल में आंनद ्मना रहा था .यह एक सामान्य सी खबर है लेकिन बिहार सरकार के सुशासन की पोल खोलती है । अभी कुछ दिन पहले गोपालगंज के जेल में डाक्टर की हत्या कैदियों ने कर दी थी। उसका जो कारण बताया गया था , वह था कि एक कैदी को इलाज के बहाने बाहर जाने का मन था लेकिन डक्टर ने उसके लिए अनुशंसा नही की । वास्तविक कारण क्या था यह तो सरकारी अधिकारियों को हीं पता होगा , क्योंकि जेल में स्थापना के लिये डाक्टर अच्छी खासी रकम खर्च करते हैं जिसकी वसूली कैदियों की दवा बेचकर, स्वस्थ ्कैदी को जेल के अस्पताल में रखकर और बाहर भेजने की अनुशंसा करके करते हैं। अभी अमित मंडल नामक कैदी जो फ़रार हुआ , उसने एक हीं साथ अपने खिलाफ़ गिरोह के तीन लडकों की हत्या करके सनसनी फ़ैला दी थी। हत्या सहित दर्जनों संगीन मामलो के अभियुक्त अमित को मेडिकल बोर्ड के निर्दे

बिहार में गुंडे वसुलेंगें गांव में टैक्स

बिहार में गुंडे वसुलेंगें गांव में टैक्स गाम्व के मकान व दुकान पर लगेगा टैक्स वैसे तो टैक्स सबसे बडा कारण है भ्रष्टाचार का। भारत की जनता जो व्यय करती है उसका सत्तर प्रतिशत टैक्स के रुप में सरकार के खाते में जाता जिसके कारण संसद सदस्य से पंचायत का मुखिया , चपरासी से लेकर कलक्टर, पेशकार से लेकर जज साहबान तक सभी भ्रष्ट बन चुके हैं। टैक्स फ़्री राष्ट्र बनाने की कभी सोच हीं नही विकसित हुई भारत में। जब राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का कोई प्रयास नही हुआ तो राज्यों के बारे में तो सोचा हीं नही जा सकता है । यह सही है कि राज्य के संचालन के लिये आय जरुरी है , वह आय या तो टैक्स से आये या राज्य द्वारा किये गये व्यवसाय से । राज्य के द्वारा व्यवसाय को तो वैश्विकरण की शुरुआत के समय हीं यह कहकर हत्या कर दी गई कि ्राज्य का काम व्यवसाय करना नही है , यह बात सरकार के अंदर आर्थिक मामलों के जानकारों की नही थी , बल्कि बडे उद्धयोगपतियों की थी। उन्हे प्रतिस्पर्द्धा से भय था और सस्ते श्रम की जरुरत थी । सस्ता श्रम तभी उपलब्ध हो सकता है जब उसके सामने कोई और अवसर न हो । राज्यों के व्यवसाय को बंद कर देने के बाद उन कल कारख

निगमानंद की ह्त्या के पाप का दोषी है उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

Image
निगमानंद की ह्त्या के पाप का दोषी है उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश भाजपा , कांग्रेस दोनो हैं गुनाहगार खनन माफ़ियाओं के साथ सांठ-गांठ का आरोप उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दो जजों पर लगा था। इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को मातर् सदन के द्वारा पत्र भी भेजा गया था , परंतु उक्त दोनो महान मुख्य न्यायाधिशों के कान में जूं भी नहीं रेंगी जबकि दिल्ली मे हुये लाठिचार्ज पर भारत के उच्चतम न्यायालय ने सुओ मोटो यानी अपने स्वेच्छा से सं्ग्यान लिया और दिल्ली तथा भारत की सरकार को नोटिस जारी कर दी। ये दोनों यानी उतराखंड के मुख्य न्यायाधीश बारेन घोष और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाडिया अपनी जिम्मेवारी से नही भाग सकते । जब उतराखंड के दो न्यायाधिशों के खिलाफ़ खनन माफ़िया से सांठ-गांठ का आरोप लगा था और इस संबंध में इन दोनो के पास शिकायत दर्ज हुई थी तो इन्होनें कोई कार्रवाई क्यों नही की । अगर समय रहते इन्होने कार्रवाई की होती तो शायद आज निगमानंद जी हमारे बीच होतें। ये दोनो न्यायाधीश कोई बहाना नही बना सकते हैं, क्यों नही की क

वोट दो बलात्कार करवाओ

Image
बलात्कारियों की पक्षधर भाजपा वोट दो बलात्कार करवाओ बिहार में भाजपा ने एक बलात्कारी विधायक राजकिशोर केसरी जिसे बलात्का र की शिकार रुपम पाठक ने मार डाला, , उसी बलात्कारी की पत्नी किरण केसरी को उप चुनाव में टिकट दिया है । । उस बलात्कारी के पक्ष में भाजपा के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी जो पहले से हीं तर्क और दलीलें पेश कर रहे थें । देखना है कि वहां कि जनता क्या करती है , वैसे जातिवाद से ग्रसित बिहार में वैश्य समाज के नेतागण पहले हीं उस बलात्कारी के पक्ष में खडे थें। जब इन व्यवसायियों का अपहरण होता है या इनके साथ गुंडागर्दी होती है तो सभी चिल्लाने लगते हैं , आज ये व्यवसायी खुद एक अपराधी की मदद कर रहे हैं, फ़िर इन्हें कहां अधिकार है अपने साथ गलत होने पर आवाज उठाने का। भाजपा के बडे नेता या सुशील कुमार मोदी की बेटी के साथ वह सबकुछ हुआ रहता जो रुपम पाठक के साथ हुआ , तो क्या भाजपा का रुख यही होता ? जो बलात्कारी की मदद करता है उसे तैयार रहना चाहिये अपनी बेटी , बहन के साथ बलात्कार के लिये और उसे प्रतिकार का भी अधिकार नही है । दोमुही नीति नही चल सकती , एक तरफ़ बलात्कारी की मदद , दुसरी तरफ़ खुद के परि

भ्रष्ट भाजपा का भ्रष्टाचार विरोध का ड्रामा

Image
भ्रष्ट भाजपा का भ्रष्टाचार विरोध का ड्रामा भाजपा कुछ ज्यादा हीं जोश – खरोस में नजर आ रही है । उसकी हालत पेडे कटहल , ओठे तेल वाली है । उसे लगता है कि भ्रष्टाचार के नाम पर रामदेव और अन्ना की लडाई का फ़ायदा सता में परिवर्तन के रुप में मिलेगा। भाजपा कभी देशहित में नही सोच सकती । उसको भी सता चाहिये , चाहे अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाकर हासिल हो या गुजरात में दंगो की छुट देकर । देश के बहुत सारे राज्यों में भाजपा की सरकार है । और सभी जगह भ्रष्टाचार है । बिहार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है । यहां एक तरीके से अघोषित आपातकाल लागू है । मीडिया बिकी हुई है । सभी बडे या जिले स्तर के पत्रकार दलाल बन गये हैं। थानों में मुकदमे नही लिये जाते हैं। जिलाधिकारी और एस पी को निर्देश है ज्यादा से ज्यादा सजा करवायें। कानून का मतलब है आकंडा । अगर निर्दोष भी है तो सजा करवाओ । नीतीश के शासन में जितने लोगों को सजा हुई है , उनमें सत्तर प्रतिशत निर्दोष हैं। न्यायपालिका में भी सरकार हस्तक्षेप करती है । हर जिले में क्राईम मिटींग होती है , जिले के न्यायाधीश के कार्यालय में । वहां बस इसी बात की चर्चा होती है कि कैसे

बिहार में अघोषित आपातकाल है

Image
बिहार में अघोषित आपातकाल है? बिहार में अघोषित रूप से आपातकाल लगा हुआ है और मैं ऐसा खिंज कर या फिर गुस्से में आकर नहीं कह रहा बल्कि जो इन दो खुली आंखों से देखता वह हमेशा उद्वेलित करता है। कई घटनाऐं है जिसमें कुछ वानगी मैं यहां रखना चाहूंगा। पहली घटना फारविसगंज की जहां एक एसपी के सामने पुलिस के जवान ने नृशंस रूप से राक्षसी प्रवृति का परिचय देते हुए एक युवक की हत्या इस लिए कर दिया कि वह प्रदर्शन कर रहा था पर इस घटना के बाद सरकार का जो पक्ष रहा वह पुलिस के पक्ष मंे रहा और छोटे अधिकारियों की गर्दन नाप कर हमेशा की तरह इस घटना की भी लीपा पोती कर दी गई। दूसरी एक बड़ी घटना नीतीश कुमार के गृह जिला नालान्दा की है जहां तीन युवकों को अपराधियों मोटरसाईकिल सहित जला कर दिन दहाड़े मार दिया वहीं प्रशासन के द्वारा पहले यह कोशिश की जाती रही कि मामल सड़क दुर्धटना को लगे पर बाद में मीडिया के पहल पर मामला सामने आया तो पुलिस गलथेथरी करती नजर आई। अब मैं अपने अनुभव की बात कहता है। दो ताजी पुलिस करतूत। पहली यह कि बरबीघा के सामाचक में महेन्द्र पंडित के द्वारा एक बृद्व महिला का घर ढाह दिया गया और यह सब हुआ पुलिस क

मोटापा एक बिमारी है

मोटापा एक बिमारी है नीचे हम दो विडियो दे रहे हैं । एक विडियों में विश्व की सबसे मोटी महिला अपने बिस्तर पर लेटी है । वह बैठ भी नही सकती , बैठने के लिये उसे अपने बिस्तर में लगे यंत्र का सहारा लेना पडता है । बिस्तर पर २४ घंटे पडे ्रहने के कारण उसे बेड सोर हो गया है । दुसरी महिला व्यायाम कर के अपने मोटापे को कम करने का प्रयास कर रही है ।

पाकिस्तान में महिला को नंगे घुमाया

Image
पाकिस्तान में महिला को नंगे घुमाया बेटों का पडोसी की बी बी से संबंध का आरोप इस्लामाबद से सौ किलोमीटर उत्तर निलोर बाला गांव में एक महिला को नंगे करके घुमाया गया । महिला के पडोसी उसी गांव के मो० सलमान को शक था कि उसकी बीबी के साथ उक्त महिला के दो बेटों का अवैध संबंध था जिसके कारण उसकी बीबी गर्भवती हो गई थी । इस शक के कारण सलमान अपने भाइयों के साथ उन दोनो लडके जिनका नाम राशीद तथा काजीम था, को सबक सिखाने के लिये उनके घर गया । दोनों लडके फ़रार हो गये तो गुसाये सलमान और उसके भाईयों ने लडकों की मां को घर से बाहर निकाल कर , उसके सारे कपडे फ़ाड दियें तथा गांव में नंगे घुमने के लिये मजबुर किया। सलमान लाहौर में काम करता था और जब वह घर आया तो अपनी बीबी को गर्भवती पाया । जिस महिला को नंगे घुमाया गया उसकी उम्र पचास साल है । गांव के हीं कुछ लोगों का कहना है कि सलमान की बीबी का संबंध उसके भाई से था लेकिन भाई ने जानबुझकर उन लडकों पर इल्जाम लगा दिया।

ओसामा को मरवाने वाला पाकिस्तानी मेजर गिरफ़्तार

Image
ओसामा को मरवाने वाला पाकिस्तानी मेजर गिरफ़्तार पाक सेना का मेजर सी आ इ ए का एजेंट था। पाकिस्तान में पांच लोगों को सी आइ ए का एजेंट होने के शक पर गिरफ़्तार कर के पुछताछ की जा रही है । इन लोगों पर ओसामा के बारे में सी आइ ए को सूचना देने का शक है जिसके कारण पाकिस्तान की जानकारी के बिना अमेरिकी सेना के सील कमांडों ने हमला कर के ओसामा को मार गिराया था। गिरफ़्तार लोगों में एक पाकिस्तान की सेना का मेजर बताया जाता है । मेजर ने ओसामा के निवास पर आनेवाली गाडियों के नंबर प्लेट की कापी कर के सी आइ ए को दिया जिससे सी आइ ए को उन व्यक्तियों को पहचानने तथा उनका संबंध ओसामा से होने की जानकारी प्राप्त हुई । अभी पाकिस्तान सबसे ज्यादा आतंकी हमले झेल रहा है तथा वहां कट्टरपन चरम पर है । कट्टरवादी मुस्लिम आतंकी संगठन किसी भी तरीके से पाकिस्तान में एक कट्टरवादी सरकार देखना चाहते हैं । इन संगठनों की इस चाह का कारण पाकिस्तान का अणु संपन्न देश होना है । कट्टरवादी संगठन अणु बम बनाने के फ़ार्मुले को हासिल करने तथा एक ऐसी प्रयोगशाला की तलाश में हैं जहां अणु बम का निर्माण हो सके । पाकिस्तान की सरकार भी यह जानती है । अम

एक युवा पत्रकार की जुबानी, दिल्ली पुलिस की हैवानियत की कहानी

एक युवा पत्रकार की जुबानी, दिल्ली पुलिस की हैवानियत की कहानी मुझे मिला उस 'अपराध' का दंड जो मैंने किया ही नहीं : जिदंगी कभी-कभी हमें इतना बेबस कर देती है कि हम मजबूत होने के बावजूद हालातों के सामने झुक जाते हैं और अपने स्वाभिमान को अपनी ही आखों के आगे तार-तार होता देखने को मजबूर हो जाते हैं। पत्रकार होने के नाते पुलिसिया कहर की कहानियां तो मैंने पहले से काफी सुन रखी थी, लेकिन इसके खौफनाक चेहरे से मेरा सामना बीते शनिवार (11 जून, 2011) की रात को हुआ। पुलिस एक ऐसे मामले में, जिसमें मैं कहीं भी शामिल नहीं था, पूछताछ के बहाने शाम सात बजे उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाने ले गई। यहां पूरी रात मुझे बुरी तरह से शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताडि़त किया गया। यहां पूछताछ कम, छीछालेदर ज्यादा हुई। थाने में मुझे बाथरूम के अंदर ले जाकर एक मेज पर लिटा दिया गया। मेरे हाथ-पाँव को चार पाँच लोगों ने पकड़ लिया। उसके बाद एक कांस्टेबल ने मेरे चेहरे पर गीला कपड़ा रखकर जकड़ दिया और ऊपर से पानी डालने लगा। ऐसे में मेरी सांस कुछ क्षणों के लिए रूक गई और मैं छटपटाने लगा। हाथ-पैर भी दूसरों की पकड़ में होने के का