हुसैन न महंगें थें न महान

माफ़ी मांगे बिना भाग गये हुसैन
हुसैन सबसे महंगे पेंटर नहीं थें
भारत के मीडिया की अजब आदत है । जब किसी को आसमान पर चढाती है तो ऐसा कि गिरने के बाद ठौर भी न मिले। हुसैन मरे क्या भारत के सबसे महान पेंटर भी बन गये और भारत के पिकासो भी । देश से माफ़ी मांगे बिना चले गयें हुसैन । हुसैन ने भारत की मर्यादा और संस्कर्ति को क्षार-क्षार किया था । उन्हें मरने के पहले माफ़ी मांगनी चाहिये थी। वैसे हुसैन की पेंटिंग के खरीदारों की लिस्ट में एक भी नाम नही है जिसे मार्डन आर्ट के पारखी के रुप में जाना जाता हो। वस्तुत: हुसैन वैसे लोगों की पसंद थें जिन्हे यह दिखाने का शौक था कि उनके पास हुसैन की पेंटिंग है यानी नव – धनाढय । हुसैन की सबसे महंगी पेंटिंग 1. 6 मिलियन यानी तकरीबन साढे छह करोड रुपये में बेची गई उसका नाम था महाभारत । वही सैयद हैदर रजा की पेंटिंग सौराष्ट्रा की कीमत थी १६ करोड रुपये। हुसैन की महाभारत २००८ में बेची गई और रज़ा की २०१० में।हुसैन से ज्यादा दाम पर बिक

ने
वाली भरतीय पेंटरों की और भी पेंटिंग हैं।
तैयब मेहता की पेंटिंग बुल्स बारह करोड तैंतालीस लाख छयासठ करोड में ्वर्ष २०११ में बिकी वहीं एफ़ एन सौजा की बर्थ नाम की पेंटिंग ग्यारह करोड करोड पच्चीस लाख रु० में वर्ष २००८ में बिकी गई। अर्पिता सिंह की वीश ड्रीम २०१० में नौ करोड छप्पन लाख एकीस हजार में बिकी ,। अभी वर्तमान में दो भारतीय पेंटर की पेंटिंग की किमत सबसे ज्यादा है । एक हैं सैयद हैदर रज़ा और दुसरे तैयब मेहता । दुर्भाग्य यह है कि भारत के सभी चैनल और अखबार हुसैन के मरने के बाद यह दिखला रहें हैं जैसे उनसे बडा पेंटर भारत में पैदा हीं नहीं हुआ । कल बिहार मीडिया आपको भारत में पैदा हुये और फ़्रांस में पढे – बढे सैयद हैदर रज़ा से परिचय करायेगा। रजा तैलीय चित्र बनाकर बोर हो गये थें तब उन्होने दुबारा भारत का रुख का किया कुछ नया करने के लिये । एब्सट्रेक्ट पेंटिंग के सबसे अच्छे पेंटर रज़ा माने जाते हैं जिनके द्वरा स्थापित मुंबई के प्रोग्रेसिव संगठन को हुसैन ने ज्वाइन किया था। शर्म करों भारत के अखबारो और चैनलों गलत तथ्य बताने के लिये। मार्डन आर्ट की दुनिया में नव धनाढय यानी मुकेश अंबानी जैसे की पसंद थें हुसैन। नीचे भारत के सबसे महंगे पेंटरों की लिस्ट है । अगर किसी भी अखबार या चैनल को यह लगता है कि बिहार मीडिया ने किसी पुर्वाग्रह से ग्रसित होकर तथ्य से परे रिपोर्ट प्रकाशित की है तो हम उनका चैलैंज सहर्ष स्वीकार करते हैं। हमसे बात करें । भारत के टाइम्स आफ़ इंडिया के लिये सबसे शर्म की बात की है । उसने सबसे गंदी रिपोर्ट प्रकाशित की है।
Artist Name S.H. Raza
Title Saurashtra
Size 78 x 78 in
Medium Acrylic on Canvas
Year of Painting 1983
Sale Channel Christies
Year of Sale 2010

Price Rs 16,51,34,000


Artist Name Tyeb Mehta
Title Bulls
Size 78 x 60 in
Medium Acrylic on Canvas
Year of Painting 2007 Sale Channel Christies Year ऑफ़ Sale 2011
Price Rs 12,43,66,000




Artist Name F N Souza
Title Birth
Size 48 x 96 in
Medium Oil on board
Year of Painting 1955
Sale Channel Christies
Year of Sale 2008 Price Rs 11,25,00,000










Artist Name Arpita Singh
Title Wish Dream
Size 287 x 159 in
Medium Oil on Canvas
Year of Painting 2000
Sale Channel Saffronart
Year of Sale 2010

Price Rs 9,56,21,000

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि – भाग १