भीख पर टैक्स , पाकिस्तान में सस्ता है पेट्रोल


भीख पर टैक्स
पाकिस्तान में सस्ता है पेट्रोल
झुठे हैं कांगेसी
पाकिस्तान में एक डालर हिंदुस्तान में 1.6 डालर प्रति लीटर
कांग्रेस हो या भाजपा एक बात सब बोलते हैं पेट्रोलियम पदार्थ यानी पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस पर अनुदान की । अनुदान का अर्थ हुआ खरीदने की क्षमता न होने पर सरकार द्वारा लागत मुल्य से कम मुल्य पर बेचना और घाटे को अपनी तरफ़ से अनुदान देकर पुरा करना । यह एक प्रकार की भीख है । क्या भीख पर टैक्स लगना चाहिये ? सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जिस रेट पर बेचती है उसमें आधा टैक्स है । यानी भीख पर सरकार टैक्स लगाती है । हमारे देश के आसपास सभी देशों में पेट्रोल कि किमत यहां से कम है । हमारी सरकार अन्य देशों के पेट्रोल दर को वहां की मुद्रा में बताकर यहां के लोगों को मुर्ख बना रही है । पेट्रोलियम पदार्थों की किमत डालर में निर्धारित होती है । पाकिस्तान की मुद्रा रुपया एक डालर में ८६ है जबकि भारत की तकरीबन ४४ । बाकी मुल्कों में भी यही स्थिति है । पेट्रोलियम पदार्थों पर लगे सभी तरह के कर को खत्म करने की मांग कोई दल नही करता है । एक रुपये की अनुदान की जरुरत नही है । सरकार जनता को धोखा दे रही है । कांग्रेस को जाना चाहिये । आनेवाल दल वह हो जो वादा करे पेट्रोलियम पदार्थों को करमुक्त करने का । जनता को पार्टी और संप्रदाय से उपर उठना होगा , अन्यथा ये राजनीतिक दल भिखारी बना देंगें । मई माह में दुनिया और भारत में क्या दर था पेट्रोल का वह हम दे रहे हैं यहां ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि – भाग १