लडकियां सप्लाई करनेवाला है रुस के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार


लडकियां सप्लाई करनेवाला है रुस के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

चार मार्च को रुस में राष्ट्रपति पद का चुनाव होने जा रहा है । वर्तमान राष्ट्रपति पुतीन के अलावा चार और उम्मीदवार मैदान में हैं । उनमे से एक है मिखाइल प्रोखोरोव दुनिया का ३२ वां सबसे धनी व्यक्ति जिसका रुस के धनी व्यक्तियों में तिसरा स्थान है । इस व्यक्ति का व्यवसाय दुनिया के अनेको देश में फ़ैला हुआ है जिसमें अमेरिका भी है । २००८ को इसे फ़्रांस में गिरफ़्तार किया गया था तथा इसके उपर अभियोग था कि २००७ में इसने अपने व्यवसायी मित्रो को जो फ़्रांस के कोर्चवेल रिसोर्ट में पार्टी का आनंद उठा रहे थें , उन्हें मौज मस्ती के लिये रुस से अनेको लडकियों की सप्लाई की थी । बाद में अचानक इसके उपर से इस मुकदमे को उठा लिया गया , उठाने का कारण आजतक नही पता चल पाया है । मजेदार बात यह है कि लडकियां भी इसने व्यवसायिक लाभ के लिये सप्लाई थी और चुनाव भी व्यवसायिक फ़ायदे के लिये लड रहा है । यह है पूंजीवाद का असली चेहरा । पैसा है तो सब माफ़ ।


टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि – भाग १