भुटान नरेश ने इजहार किया प्यार

भुटान नरेश ने इजहार किया प्यार
सामान्य परिवार की पेमा से शादी की घोषणा
भुटान के युवा महाराजा जिग्मे खेर नाग्याल वांगचुक ने एक सामान्य परिवार की खुबसुरत लडकी जेटसन पेमा के साथ विवाह करने की घोषणा कर के शादी के संबंध में लगाये जा रहे कयासों पर रोक लगा दी । 31 वर्षीय भुटान नरेश एक खुबसुरत व्यक्तित्व और मनमोहक मुस्कान के मालिक हैं। नाग्याल वांगचुक आक्सफ़ोर्ड के छात्र रहें हैं वहीं जेटसन लंदन की रिजेन्ट कालेज की छात्रा रही हैं। भुटान नरेश के साथ पेमा अधिकारिक दौरों पर साथ नजर आती थीं इसके कारण पहले से हीं दोनों की शादी की अटकले लगाई जा रही थीं । शादी और रिश्ते को आम न करना भुटान के राजशाही परंपरा का हिस्सा रहा है । १९९९ तक भुटान दुनिया से कटा रहा है । वर्तमान नरेश नाग्याल वांगचुक के पिता जिग्में सिंगे वांगचुक ने चार शादियां की थी जो आपस में बहने थीं , तथा अपनी शादी को वर्षो बाद १९८८ में सार्वजनिक किया था । वर्तमान नरेश तिसरी पत्नी से जन्में सबसे बडे पुत्र हैं तथा १९०६ में स्थापित राजतंत्र के पांचवे नरेश हैं। इनकी ताजपोशी २००६ में हुई थी जब पूर्व नरेश ने इनके पक्ष में राजगद्दी छोडने की घोषणा की ।भूटान आज भी अपनी परंपरा को अक्षुण्ण रखे हुये है । वहां के घरो और वस्त्रों में कोई बदलाव नही आया है । १९९९ तक भुटान में केबुल टीवी तथा इंटरनेट प्रतिबंधित था । भुटान की जनता राजा को वहां भगवान की तरह सम्मान देती है । हालांकि वहां राजत्रंत है लेकिन वह संवैधानिक है यानी राजा राष्ट्र के प्रमुख होते हैं परन्तु देश का संचालन प्रजा्तांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार करती है ।

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि – भाग १