रामविलास पासवान की राज्यसभा सदस्यता कब खत्म होगी

( पटना के वरीय पत्रकार विनायक विजेता की फ़ेसबुक पर पोस्ट की गई रिपोर्ट पर आधारित है यह रिपोर्ट , बिहार मीडिया ने अपने स्तर पर भी जांच पडताल की और विनायक विजेता की रिपोर्ट को पूर्णत: सही पाने के बाद हम यहां प्रकाशित कर रहे है ) 






रामविलास पासवान की राज्यसभा सदस्यता कब खत्म होगी

राजकुमारी देवी और रिना पासवान के पति हैं रामविलास

मंगनीलाल मंडल पर कार्रवाई , रामविलास पर क्यों नही ?


जदयू के सांसद मंगनीलाल मंडल की सदस्यता समाप्त हो गई क्योंकि दो पत्नी होते हुये भी उन्होनें अपने शपथ पत्र जो नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन के समय दाखिल किया जाता है , उसमें अपनी एक पत्नी का जिक्र नही किया था इसी तरह की कहानी है लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान की इनका दल इन्हें मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक के लिये योग्य व्यक्ति मानता है खगडिया जिला के अलौली विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या यानी बुथ संख्या के क्रमांक ६०६ एवं ६०७ पर इनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी और दुसरी पत्नी के रुप में रिना पासवान का नाम मतदाता सूची में दर्ज है यह बुथ मध्य  विद्यालय शहरबन्नी बेलाहीडीह नें स्थित है और इसमे शामिल मतदाता क्षेत्रों में एक मंत्री जी का टोला नाम का क्षेत्र भी है रामविलास पासवान का नाम भी उसी मतदान केन्द्र पर क्रमांक ६०५ पर है , पिता का नाम जामुन पासवान है। रामविलास की पहली पत्नी राजकुमारी देवी का क्रमांक ६०६ है तथा दुसरी पत्नी रिणा पासवान का ६०७। रामविलास की बेटी निशा पासवान का मतदाता क्रमांक ६०८ एवं फ़िल्मों में किस्मत आजमा रहे बेटे चिराग पासवान का नाम क्रमांक ६०९ पर दर्ज है रामविलास के भाई पशुपति कुमार पारस एवं उनकी पत्नी शोभा देवी का नाम क्रमांक ६१३ एवं ६१४ पर दर्ज है। रामचन्द्र पासवान भी रामविलास के भाई  है और उनका तथा उनके परिवार का नाम ६१५ से ६१८ तक पर दर्ज है   ( रामविलास पासवान की मतदाता सूची )  दो दो पत्नी के रहते हुये भी रामविलास पासवान ने राज्यसभा के लिए दायर किये गये अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में तो अपनी पहली पत्नी का नाम और हीं उनकी संपति का ब्योरा दिया है यहां तक की लोकसभा के रिकार्ड में भी इनके एक हीं पत्नी का नाम दर्ज है । लोकसभा का बायो डाटा हम निचे दे रहे हैं राज्यसभा नामांकन के समय दाखिल शपथ पत्र का लिंक )  नियमत: यह जन प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है और इसके आधार पर राम विलास के उपर मुकदमा चलाया जा सकता है ऐसा नही है कि अन्य दलों को रामविलास की दो पत्नी वाली दास्तां पता हो सबको मालूम है , लेकिन यह राजनीति है , इस हमाम में सब नंगे हैं नीतीश , महा दलितों के मसीहा ने कभी भी इस मामले को नही उठाया , आखिर कारण क्या है ? पहली  पत्नी के जिंदा रहते हुये भी उसका नाम शपथ पत्र में देनें का कारण तो रामविलास पासवान हीं बता सकते हैं। रामविलास पासवान केन्द्र में मंत्री पद पर रह चुके हैं और अभी भी राज्यसभा के सदस्य हैं अब यह चुनाव आयोग हीं बता सकता है कि जब इसी आधार पर मंगनीलाल मंडल की लोकसभा सदस्यता समाप्त हो सकती है तो रामविलास पासवान की क्यों नही

यह है एल जे पी सुप्रीमों रामविलास पासवान की दो पत्नी होने का सरकारी दस्तावेज


शपथ पत्र








Fourteenth Lok Sabha
Members Bioprofile
लोकसभा का रिकार्ड
Paswan,Shri Ram Vilas
Constituency :Hajipur-SC (Bihar )
Party Name : Lok Jan Shakti Party(LJSP)
Father's Name Late Shri Jamun Paswan
Mother's Name Smt. Siya Devi
Date of Birth 05.07.1946
Place of Birth Shaharbanni, Distt. Khagaria (Bihar)
Marital Status Married
Spouse's Name Smt. Reena Paswan
No. of Sons 1
No.of Daughters 3
Educational Qualifications M.A., B.L.
Educated at Kosi College, Khagaria and Patna University, Patna (Bihar)
profession Social Worker

Permanent Address
Vill. & P.O. Shaharbanni, Tola Bellahi,
Distt. Khagaria - 851 204 (Bihar)
Present Address
12, Janpath,
New Delhi - 110 001
Tel. (011) 23017681, 23015249 (R), 23386364, 23386519, 23062345, 23063586, 23018301 (O)
Fax: (011) 23017681(R), 23384020, 23061477 (O)
Position Held
1969 Member, Bihar Legislative Assembly
1970 Joint-Secretary, S.S.P., Bihar
1974 General-Secretary, Lok Dal, Bihar
1977 Elected to 6th Lok Sabha
1980 Re-elected to 7th Lok Sabha (2nd term)
1982-84 Leader of Lok Dal (K), Lok Sabha
1983 Founder, National President, Dalilt Sena
1985-86 General-Secretary, Lok Dal
1987-88 National General-Secretary, Janata Party
1988-90 Secretary, National Front
National General-Secretary, Janata Dal
1989 Re-elected to 9th Lok Sabha (3rd term)
1989-90 Union Cabinet Minister, Labour and Welfare
1991 Re-elected to 10th Lok Sabha (4th term)
Member, Business Advisory Committee
Member, Committee on Home Affairs
1996 Re-elected to 11th Lok Sabha (5th term)
Leader of the House, Lok Sabha (During the tenure of 11th Lok Sabha, both the Prime Ministers, Sarvashri H.D. Devegowda and I.K.Gujral, being Members of Rajya Sabha, Shri Paswan was designated as Leader of the House ,Lok Sabha )
Member, Business Advisory Committee
1996-98 Union Cabinet Minister, Railways
1 June 1996-29 June 1996 Minister, Parliamentary Affairs
1998 Re-elected to 12th Lok Sabha (6th term)
Leader, Janata Dal Parliamentary Party
1998-99 Member, General Purposes Committee
Member, Committee on Railways
Member, Consultative Committee, Ministry of Home Affairs
1999 Re-elected to 13th Lok Sabha (7th term)
13 Oct. 1999- 1 Sept. 2001 Union Cabinet Minister, Communications
1 Sept. 2001- 29 April 2002 Union Cabinet Minister, Coal and Mines
2004 Re-elected to 14th Lok Sabha (8th term)
23 May 2004 - onwards Union Cabinet Minister, Chemicals & Fertilizers; Steel
Sports and Clubs
Chess
Countries Visited
Widely travelled
Other Information
Chairman, Vichar Shakti, 2002; Member, (i) Welfare Committee 1977-78; (ii) DDA Advisory Council, 1980-85; (ii) Parliamentary Official Language Committee, 1980-85 and 1989-95; (iv) AIIMS Advisory Committee, 1991-96; and (v) Court, Jawaharlal Nehru University, 1998-99; name recorded in Guninees Book of World Records in 1977 for winning election in Sixth Lok Sabha from Hajipur by highest margin

                                            
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि – भाग १