विनय कुमार सिंहा का नीतीश कनेक्शन

विनय कुमार सिंहा का नीतीश कनेक्शन

२२ मार्च को जदयू के कोषाध्यक्ष और एम एल सी ्विनय कुमार सिंहा के आवास से आयकर विभाग ने छापा मार कर पांच करोड रुपया जप्त किया। आयकर विभाग ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किये हैं जिसके अनुसार विनय कुमार सिंहा ने करोडो का निवेश किया है । बिहार के तमाम अखबारों ने इस समाचार को दबा दिया तथा जिस प्रमुखता से इसे छापना चाहिये वैसा नही किया । विनय कुमार सिंहा का नीतीश कुमार के साथ बहुत गहरे ताल्लुकात हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ नीतीश कुमार ने विनय कुमार सिंहा के घर से जाकर ली थी । नीतीश कुमार का विनय से कैसे संबंध हैं इसके बारे में बिहार के सभी दलों के राजनेताओं को पता है । समता पार्टी के समय से हीं ये नीतीश कुमार के अत्यंत करीबी रहें हैं । इनकी हीं पोल फ़ैक्टरी में पार्टी की बैठक होती थी तथा नीतीश कुमार के रेल मंत्री बनने के बाद विनय सिंहा के हीं घर पर पार्टी के लोगों से नीतीश कुमार मुलाकात किया करते थें। नीतीश कुमार जब रेलमंत्री थी उस समय से हीं विनय सिंहा उनके फ़ायनेंशियल मैनेजर रहे हैं ।  रात बिरात कभी भी नीतीश कुमार अचानक विनय कुमार सिंहा के घर चले जाते हैं । क्यों जाते हैं और इस गहरे ताल्लुकात का राज क्या है यह सबको पता है लेकिन बिहार के अखबार इसे नही बतातें । खैर अब यह जांच का विषय है कि छापे में बरामद रकम किसकी है ?


टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि – भाग १