बुढापे में पैदा हुआ अन्ना को बेटा
बुढापे में पैदा हुआ अन्ना को बेटा आश्चर्य न करें राजनीति कुछ भी करा सकती है । जब से अन्ना पर आर एस एस से संबंध रखने और उसके इशारे पर काम करने का आरोप लगा है , अन्ना टीम परेशान थी , परेशानी यह थी कि अल्पसंख्यको का वोट ुनके द्वारा गठित या समर्थित भाजपा की सेक्यूलर मुखौटा वाले दल को कैसे मिलेगा । बिहार में नीतीश , एक महान सेक्यूलर हैं , लेकिन सैद्धांतिक रुप से संप्रदायिक सिद्धांतवाले दल भाजपा से खुब छनती है । राष्ट्रीय स्तर पर भी यही ड्रामा करना पडेगा , यह भाजपा को पता है । अन्ना को भी पता है , कांग्रेस और धर्मनिरपेक्ष दलों को तभी पराजित किया जा सकता है , जब उनके अंदर विरोध पैदा किया जाय । जैसा बिहार में किया गया । खैर अब अना टीम की परेशानी खत्म हो गई , अन्ना को बेटा पैदा हुआ है , वह भी जवान सारी सारी बुढा । बेटा भी धर्मनिरपेक्ष है , मुस्लिम जो है । उस बेटे का नाम है आलाउद्दीन शेख । अब आप यह न प्रश्न करें कि कौन है यह अलाउद्दीन शेख , जायज औलाद है या नाजायज । भाई ७४ वर्ष में बच्चा पैदा हुआ यह क्या कम है जो आपलोग फ़ाल...