सबसे बडा कौन ? बता रहे हैं विनायक विजेता
पटना के जानेमाने पत्रकार हैं विनायक विजेता , यह उनका लिखा हुआ है जो फ़ेसबुक पर पोस्ट था ।
विनायक जी हालांकि शराब वगैरह जैसी चीजों से दूर रहते हैं, लेकिन यहां उन्होने शराब की महता बताई है । आप भी आनंद लें ।
विनायक विजेता :
· मैं अपने एक पत्रकार मित्र के विशेष आग्रह पर शराब और शराबी की महत्ता से संबंधित यह कविता वॉल पर डाल रहा हूं। आशा है ‘न पीने वाले मित्र’ इसे अन्यथा नहीं लेंगे पर पीने वाले मित्र तो खुश जरुर होंगे। मित्रों के कमेंट से पता चलेगा कि कौन लेते है और कौन नहीं!
एक शराबी रात में टुन्न होकर मयखाने से निकला। रास्ते में उसे एक पंडीत जी मंदिर से बाहर निकलते दिखे। शराबी सीधे पंडीत जी के पास पहुंचा और उनसे एक सवाल का जवाब देने का आग्रह करने लगा । पंडीत जी ने पीछा छुडाने के उद्देश्य से कहा कि पूछो
एक शराबी रात में टुन्न होकर मयखाने से निकला। रास्ते में उसे एक पंडीत जी मंदिर से बाहर निकलते दिखे। शराबी सीधे पंडीत जी के पास पहुंचा और उनसे एक सवाल का जवाब देने का आग्रह करने लगा । पंडीत जी ने पीछा छुडाने के उद्देश्य से कहा कि पूछो
शराबी: सबसे बडा कौन ?
पंडीत : मंदिर बडा
शराबी: मंदिर बडा तो फ़िर धरती पर क्यों खडा ?
पंडीत: धरती बडी
शराबी: धरती बडी तो शेषनाथ के माथे पर क्यों खडी ?
पंडीत : शेषनाथ बडा
शराबी; शेषनाथ बडा तो फ़िर शंकर के गले में क्यों पडा ?
पंडीत : नही भाई शंकर बडा
शराबी : झुठ , अगर शंकर बडा तो कैलाश पर्वत पर जाकर क्यों पडा ?
पंडीत : (अचकचाते हुये ) नही भाई , पर्वत बडा
शराबी: अगर पर्वत बडा तो फ़िर हनुमान की उंगली पर क्यों खडा ?
पंडीत : नही –नही लगता है हनुमान बडा
शराबी: अगर हनुमान बडा तो फ़िर राम के चरणो में क्यों पडा ?
पंडीत : मुझे लगता है कि राम सबसे बडे
शराबी : अगर राम सबसे बडा तो रावण के पीछे क्यों पडा ?
पंडीत (रोते हुये ) मेरे बाप , मेरे भाई , तूं हीं बता कौन है सबसे बडा ?
शराबी : एक बोतल पीकर भी जो अबतक अपने पैरो पर खडा वही है सबसे बडा
नोट : इससे एक सबक मिलता है । कभी भी शराबी से लफ़डा मोल न लें , न तो जो हश्र अन्ना का हुआ , वह आपका भी होगा (अन्ना ने कहा था शराबी को बांधकर मारो , शराबियों ने साथ छोड दिया , अन्ना का अनशन फ़्लाप हो गया )
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
हा हा हा।
ReplyDelete