मुस्लिम औरतें गाजर , खीरा से दूर रहें
यूरोप के एक मुस्लिम मौलवी ने फ़तवा जारी करते हुये , मुस्लिम औरतों को पुरुष यौनांग से मिलते जुलते फ़ल और सब्जियों से दूर रहने को कहा है ताकि उनके अंदर सेक्स की भावना न पैदा हो । इस तरह के फ़ल और सब्जी में गाजर तथा खीरा प्रमुख हैं ।
एक अनाम शेख ने अल स्वासन समाचार को बताया कि अगर मुस्लिम महिलाएं इस तरह की सब्जी या फ़ल खाना चाहें तो महिला के पुरुष रिश्तेदार सब्जी या फ़ल को छोटे छोटे टूकडे में काट कर खाने के लिये दें । मौलवी ने बताया कि गाजर और खीरा मर्द के यौनांग जैसे दिखते हैं और औरतों के अंदर इन्हें देखकर यौन इच्छा पैदा हो सकती है । यह प्रश्न करने पर कि अगर महिलायें जब स्वंय बाजार सामान खरीदने जायेंगी तो क्या होगा ? शेख ने जवाब दिया कि यह उस औरत और अल्लाह के बीच की बात है , महिलायें अपना भला खुद समझेंगी. अगर किसी परिवार की महिला इन्हें खाना चाहे तब ? मौलवी ने बताया कि इन सामानों को घर में कहीं छुपाकर रखें और खाने के समय छोटे छोटे टूकडों में दें । महिलाओं की नजर इनपे नहीं पडनी चाहिये । मौलवी के बयान ने यूरोप में हलचल पैदा कर दी है और मुस्लिम महिलायें उसके फ़तवे का मजाक उडा रही हैं । एक महिला ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि ये मौलवी इस तरह की वाहियात फ़तवा जारी कर कर के इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं । आगे उस महिला ने विरोध करते हुये मौलवी के पद त्याग की मांग की । कुछ महिलाओं ने शेख के इस बयान को प्रचार का एक तरीका बताया । अभीतक इस्लाम के विद्वानों की प्रतिक्रिया उपलब्ध नही है ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद