बाबा रामदेव की मल्लिका बनना चाहती है राखी सावंत





बाबा रामदेव की मल्लिका बनना चाहती है राखी सावंत



बिंदास शब्द अगर किसी पर सबसे ज्यादा सटीक बैठता है तो वह हैं राखी सावंत । कभी राहुल गांधी के दिल की रानी बनने का ख्वाब संजोये राखी का मन अब बदल गया है । अब वह राहुल से शादी नही करना चाहती हैं और उसका कारण है बताती हैं सोनिया गांधी को । राखी को लगता है कि सोनिया से उनकी नही पटेगी ।

दिल्ली एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची राखी से यह पुछने पर की वो कब शादी कर रही हैं , हाजिर जवाब राखी ने पलटकर जवाब दिया जब बाबा रामदेव तैयार हो जायें। राखी ने आगे जड दिया की वह बाबा रमदेव से काफ़ी प्रभावित हैं और उनके हां का ईंतजार कर रही हैं बाबा तो वो औरों के लिए होंगे मेरे लिए तो स्वामी हैं ।

सौदा बुरा भी नही है । राखी को बैठे-बैठे अरबो का ताज मिल जायेगा और रामदेव को एक बिंदास जुझारु बीबी । एक बार शादी हो जाये बस जहां दिग्गी ने कुछ बोला रामदेव के खिलाफ़ उन्हें धोती , पाजाम खोलकर भागना पडेगा। बाबा के शिषयों में भी ईजाफ़ा होगा ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

origin and socio-economic study of kewat and Mehtar