बाबा रामदेव की मल्लिका बनना चाहती है राखी सावंत
बाबा रामदेव की मल्लिका बनना चाहती है राखी सावंत
दिल्ली एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची राखी से यह पुछने पर की वो कब शादी कर रही हैं , हाजिर जवाब राखी ने पलटकर जवाब दिया जब बाबा रामदेव तैयार हो जायें। राखी ने आगे जड दिया की वह बाबा रमदेव से काफ़ी प्रभावित हैं और उनके हां का ईंतजार कर रही हैं बाबा तो वो औरों के लिए होंगे मेरे लिए तो स्वामी हैं ।
सौदा बुरा भी नही है । राखी को बैठे-बैठे अरबो का ताज मिल जायेगा और रामदेव को एक बिंदास जुझारु बीबी । एक बार शादी हो जाये बस जहां दिग्गी ने कुछ बोला रामदेव के खिलाफ़ उन्हें धोती , पाजाम खोलकर भागना पडेगा। बाबा के शिषयों में भी ईजाफ़ा होगा ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद