एन बी सी सी के डीजीएम के यहां सीबीआई का छापा



एन बी सी सी के डीजीएम के यहां सीबीआई का छापा
राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के खगडिया में पदस्थापित डीजीएम के पटना स्थित एजी कालोनी निवास पर सीबीआई ने आज छापेमारी की । छापेमारी में बहुत सारे दस्तावेज बरामद हुआ है । अभी छापेमारी की कार्रवाई जारी है । एनबीसीसी ने बिहार में बहुत सारे काम का ठेका लिया है । बीएसएनएल , एन टी पी सी, इंदिरा गांधी आयुर्विग्यान संस्थान , पटना एयरपोर्ट तथा पीएमजीएसवाई प्रमुख है । एन टी पी सी का तकरीबन एक सौ पचपन करोड से अधिक का ठेका एन बी सी सी के पास है । वैसे इस संस्थान की पुरी जांच जरुरी है । एन बी सी सी में दिल्ली से लेकर जहां प्रोजेक्ट चल रहा है , वहां तक भ्रष्टाचार भरा हुआ है । बिहार मीडिया ने एन बी सी सी के दिल्ली स्थित कार्यालय के फ़ोन न० ०११- २४३६७३१४ पर बात करने का प्रयास किया परन्तु छापे के संबंध मंद पुछे जाने पर फ़ोन काट दिया गया तथा लगातार फ़ोन लगाते रहने पर भी किसी ने नही उठाया ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

origin and socio-economic study of kewat and Mehtar