भाकपा माओ ने पोस्टर चिपकायें
भाकपा माओ ने पोस्टर चिपकायें
एस पी एम के विजय यादव की संपति कुर्क
बाराचट्टी के तिलैया गांव के विजय यादव जो भाकपा माओवादी से अलग होकर बने एस पी एम का सदस्य है तथा जिसको माओवादी पुलिस का मुखबिर मानते हैं , उसके घर को २५ अप्रील के दिन आग लगाकर माओवादियों ने जला दिया था , आज उसके खेत पर लाल झंडा गाडते हुये उसकी जमीन को कुर्क करने का फ़रमान जारी कर दिया। माओवादियों ने चेतावनी देते हुये कहा है कि अगर विजय यादव स्वेच्छा से उनके सामने समर्पण नही करता है तो उसको जन अदालत लगाकर सजा दी जायेगी। माओवादियों उत्क्रमित मध्य विद्यालय , तिलैया, जंघीरा और देवनिया में पोस्टर लगाकर यह चेतावनी दी है ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
एस पी एम के विजय यादव की संपति कुर्क
बाराचट्टी के तिलैया गांव के विजय यादव जो भाकपा माओवादी से अलग होकर बने एस पी एम का सदस्य है तथा जिसको माओवादी पुलिस का मुखबिर मानते हैं , उसके घर को २५ अप्रील के दिन आग लगाकर माओवादियों ने जला दिया था , आज उसके खेत पर लाल झंडा गाडते हुये उसकी जमीन को कुर्क करने का फ़रमान जारी कर दिया। माओवादियों ने चेतावनी देते हुये कहा है कि अगर विजय यादव स्वेच्छा से उनके सामने समर्पण नही करता है तो उसको जन अदालत लगाकर सजा दी जायेगी। माओवादियों उत्क्रमित मध्य विद्यालय , तिलैया, जंघीरा और देवनिया में पोस्टर लगाकर यह चेतावनी दी है ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद