कश्मीरी अलगाववादी फ़ई अमरीका में गिरफ़्तार



कश्मीरी अलगाववादी फ़ई अमरीका में गिरफ़्तार

भारत ने कहा है कि अमरीका में कश्मीरी अलगाववादी नेता गुलाम नबी फई की गिरफ्‌तारी काफी पहले हो जानी चाहिए थी। भूटान में थिम्पू में केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि काफी समय पहले से ही यह संदेह था कि फई को पाकिस्तानी एजेंसियों से पैसा मिल रहा है।

श्री सिंह सार्क देशों के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए थिम्पू गए हैं। अमरीका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने मंगलवार को फई को गिरफ्‌तार किया था। उसपर कश्मीर के बारे में अमरीकी नीति को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी के वास्ते अवैध रूप से लॉबिंग करने का आरोप है।

खबरों में कहा गया है कि फई ने अमरीकी संसदों और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को पैसा दिया तथा कश्मीर पर पाकिस्तान के विचारों के बारे में सम्मेलनों और गोष्ठियों का आयोजन किया। इससे पहले भारत ने फई की गिरफ्‌तारी के बारे में यह कहते हुए टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था कि तथ्यों से खुद ही सच्चाई सामने आ रही है।

फ़ई कश्मीर घाटी के बगदाम तहसील का रहनेवाला है और १९८० से निर्वासित है । उसके दो पुत्र हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

भडास मीडिया के संपादक यशवंत गिरफ़्तार: टीवी चैनलों के साथ धर्मयुद्ध की शुरुआत