अमर सिंह संकट में



अमर सिंह संकट में
कैश फ़ार वोट मामले में संजीव सक्सेना गिरफ़्तार
कैश फ़ार वोट के मामले में आज दिल्ली पुलिस ने अमर सिंह के सहयोगी माने जानेवाले संजीव सक्सेना को गिरफ़्तार कर किया है । यह मामला २००८ में लोकसभा में मनमोहन सिंह की सरकार बचाने के लिये सांसदो की खरीद फ़रोख्त से जुडा हुआ है । लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विरोधी दलों ने संसद के अंदर, मतदान करने के लिये दिये गये नोट को दिखाकर सनसनी मचा दी थी। दिल्ली पुलिस द्वारा अचानक दिखाई गई तत्परता के पिछे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश आफ़ताब आलम और आर एम लोढा की खंडपीठ द्वारा शुक्रवार को इस मामले लगाई गई फ़टकार है । इस मामले में अमर सिंह से भी पुछताछ की संभावना है ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

origin and socio-economic study of kewat and Mehtar