महाराष्ट्र में ६५०० करोड का हवाला कारोबार पकडा गया
महाराष्ट्र में ६५०० करोड का हवाला कारोबार पकडा गया
मुंबंई में सेल टैक्स विभाग के द्वारा ३७ कंपनियों पर छपेमारी के दौरान ६५०० करोड रुपये के हवाला कारबार का पता चला। सेल टैक्स ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है । सेल टैक्स विभाग की टीम ने गत रात्री नगर के १२ स्थानों पर छापामारी की ॥ इस मामले में हवाला का कारोबार करनेवाली कंपनियां फ़र्जी बिल निर्गत करती थी तथा उसके बदले कमीशन लेती थीं। इन फ़र्जी बिलों के आधार पर टैक्स की चोरी होती है ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
मुंबंई में सेल टैक्स विभाग के द्वारा ३७ कंपनियों पर छपेमारी के दौरान ६५०० करोड रुपये के हवाला कारबार का पता चला। सेल टैक्स ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है । सेल टैक्स विभाग की टीम ने गत रात्री नगर के १२ स्थानों पर छापामारी की ॥ इस मामले में हवाला का कारोबार करनेवाली कंपनियां फ़र्जी बिल निर्गत करती थी तथा उसके बदले कमीशन लेती थीं। इन फ़र्जी बिलों के आधार पर टैक्स की चोरी होती है ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद