बच्चों के हाथ में हथियार
आदिवासियों के बीच आपसी संघर्ष , मवेशी चोरी की घटनायें और इथोपिया तथा सूडान के साथ सीमा विवाद ने केन्या के मासूम बच्चों के हाथों में हथियार थमा दिया है । केन्या के कुछ हिस्से भयानक हिंसा से त्रस्त है । भयंकर अकाल का सामना कर रहे अफ़्रीका के देश आपस में हीं संघर्ष रत हैं। अपने और अपने परिवार की रक्षा के लिये हमेशा ्हथियार लेकर चलना इनकी मजबूरी हो गई है । यहां हम वह विडियों दे रहे हैं जिसको देखकर अंदाज हो जायेगा कि उनकी जिंदगी क्या है
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद