सैंथिल कुमार करोडो रुपये के घोटाले के आरोप में निलंबित
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सैंथिल कुमार को करोडो रुपये के घोटाले के आरोप में निलंबित कर दिया है । सैंथिल कुमार के उपर आरोप था कि पटना ्नगर निगम के आयुक्त रहते हुये उन्होंने भू-माफ़ियों से सांठ-गांठ कर निगम को करोडो रुपये का चुना लगाया था । सैंथिल ने गलत तरीके से मकानों के नक्से पास करने की अनुमति दी, विग्यापनों की होर्डिंग लगाने का ठेका दिया और उसके लिये कंपनियों से पैसे लिये , तथा निगम की सामानों की खरीद में दलाली खाई । सैंथिल के खिलाफ़ राज्य निगरानी ब्यूरों ने भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है । अब किसी भी क्षण सैंथिल कुमार की गिरफ़्तारी हो सकती है । हालांकि इनसे भी बडा महा भ्रष्ट के पी रमैया जो नीतीश का प्यारा और राजनीतिक मददगार है वह पटना का आयुक्त बना बैठा है । रमैया ने गया के भुसुंडा मेला की जमीन को भू-माफ़िया द्वारा हडपने में मदद की थी । अभी बिहार के सबसे भ्रष्ट अधिकारी रमैया हीं है । । टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें