पाकिस्तान में महिला को नंगे घुमाया
पाकिस्तान में महिला को नंगे घुमाया
बेटों का पडोसी की बीबी से संबंध का आरोप
इस्लामाबद से सौ किलोमीटर उत्तर निलोर बाला गांव में एक महिला को नंगे करके घुमाया गया । महिला के पडोसी उसी गांव के मो० सलमान को शक था कि उसकी बीबी के साथ उक्त महिला के दो बेटों का अवैध संबंध था जिसके कारण उसकी बीबी गर्भवती हो गई थी । इस शक के कारण सलमान अपने भाइयों के साथ उन दोनो लडके जिनका नाम राशीद तथा काजीम था, को सबक सिखाने के लिये उनके घर गया । दोनों लडके फ़रार हो गये तो गुसाये सलमान और उसके भाईयों ने लडकों की मां को घर से बाहर निकाल कर , उसके सारे कपडे फ़ाड दियें तथा गांव में नंगे घुमने के लिये मजबुर किया। सलमान लाहौर में काम करता था और जब वह घर आया तो अपनी बीबी को गर्भवती पाया । जिस महिला को नंगे घुमाया गया उसकी उम्र पचास साल है । गांव के हीं कुछ लोगों का कहना है कि सलमान की बीबी का संबंध उसके भाई से था लेकिन भाई ने जानबुझकर उन लडकों पर इल्जाम लगा दिया।
बेटों का पडोसी की बीबी से संबंध का आरोप
इस्लामाबद से सौ किलोमीटर उत्तर निलोर बाला गांव में एक महिला को नंगे करके घुमाया गया । महिला के पडोसी उसी गांव के मो० सलमान को शक था कि उसकी बीबी के साथ उक्त महिला के दो बेटों का अवैध संबंध था जिसके कारण उसकी बीबी गर्भवती हो गई थी । इस शक के कारण सलमान अपने भाइयों के साथ उन दोनो लडके जिनका नाम राशीद तथा काजीम था, को सबक सिखाने के लिये उनके घर गया । दोनों लडके फ़रार हो गये तो गुसाये सलमान और उसके भाईयों ने लडकों की मां को घर से बाहर निकाल कर , उसके सारे कपडे फ़ाड दियें तथा गांव में नंगे घुमने के लिये मजबुर किया। सलमान लाहौर में काम करता था और जब वह घर आया तो अपनी बीबी को गर्भवती पाया । जिस महिला को नंगे घुमाया गया उसकी उम्र पचास साल है । गांव के हीं कुछ लोगों का कहना है कि सलमान की बीबी का संबंध उसके भाई से था लेकिन भाई ने जानबुझकर उन लडकों पर इल्जाम लगा दिया।
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद