मां से बडी उम्र की दुल्हन
मां से बडी उम्र की दुल्हन
इंगलैंड की ५६ वर्षीय पेट हगिंस नामक महिला ने नौवीं बार शादी की है हिगिंस के दूल्हे का नाम है मार्क सैंडरसन तथा उसकी उम्र है २४ साल । हिंगिस इंग्लैंड में ब्लैक वीडो और मर्दखोर के नाम से कुख्यात हैं। अभी तक हिंगिस ने जितनी भी शादियां की हैं सभी अपने से छोटे उम्र के नौजवानों के साथ की। हिंगिंस का मानना है कि छोटी उम्र के लडके ज्यादा रोमांटिक होते हैं। हिगिंस अभी ओपन विश्वविद्यालय में सोसिओलोजी के स्टूडेंट हैं. हिगिंस का दूल्हा उससे उम्र में ३२ वर्ष छोटा है तथा पेट हिगिंस की उम्र अपने पति की मां से सात साल ज्यादा है ।. एक मजेदार बात ये है कि पेट कि पहली शादी मार्क के पैदा होने के तीन साल पहले ही हो चुकी थी.शादी के मौके पर केवल २० मेहमान आये थे. ये सभी पेट की ओर से थे. मार्क के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे इसलिए उनकी ओर से वहां कोई भी मौजूद नहीं था. पेट की पहली आठ शादियों में से सबसे लम्बी शादी पांच साल चली थी जबकि सबसे कम चलने वाली शादी की उम्र महज पांच दिन थी. मार्क की उम्र न सिर्फ अपनी पत्नी से कम है बल्कि, पेट के पांच बच्चों की उम्र भी हिगिंस के पति मार्क से अधिक है. हिगिंस ने पहली शादी १९७४ में
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद