ओसामा को मरवाने वाला पाकिस्तानी मेजर गिरफ़्तार
ओसामा को मरवाने वाला पाकिस्तानी मेजर गिरफ़्तार
पाक सेना का मेजर सी आइ ए का एजेंट था।
पाकिस्तान में पांच लोगों को सी आइ ए का एजेंट होने के शक पर गिरफ़्तार कर के पुछताछ की जा रही है । इन लोगों पर ओसामा के बारे में सी आइ ए को सूचना देने का शक है जिसके कारण पाकिस्तान की जानकारी के बिना अमेरिकी सेना के सील कमांडों ने हमला कर के ओसामा को मार गिराया था। गिरफ़्तार लोगों में एक पाकिस्तान की सेना का मेजर बताया जाता है । मेजर ने ओसामा के निवास पर आनेवाली गाडियों के नंबर प्लेट की कापी कर के सी आइ ए को दिया जिससे सी आइ ए को उन व्यक्तियों को पहचानने तथा उनका संबंध ओसामा से होने की जानकारी प्राप्त हुई । अभी पाकिस्तान सबसे ज्यादा आतंकी हमले झेल रहा है तथा वहां कट्टरपन चरम पर है । कट्टरवादी मुस्लिम आतंकी संगठन किसी भी तरीके से पाकिस्तान में एक कट्टरवादी सरकार देखना चाहते हैं । इन संगठनों की इस चाह का कारण पाकिस्तान का अणु संपन्न देश होना है । कट्टरवादी संगठन अणु बम बनाने के फ़ार्मुले को हासिल करने तथा एक ऐसी प्रयोगशाला की तलाश में हैं जहां अणु बम का निर्माण हो सके । पाकिस्तान की सरकार भी यह जानती है । अमेरिका की चिंता का भी सबसे बडा कारण यही है । अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान अपने आणविक केन्द्रों की सुरक्षा और देखरेख उसे दे दे जबकी पाकिस्तान को यह भय है कि ऐसा करने की स्थिति में वह भारत से कमजोर पड जायेगा और जरुरत पडने पर अपनी आणविक शक्ति का प्रयोग भारत के खिलाफ़ नही कर पायेगा। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच बढती दुरी का यह मुख्य कारण है । निकट भविष्य में अगर दोनों के रिश्ते नही सुधरते तो अमेरिका किसी न किसी बहाने पाकिस्तान के आणविक संस्थानों को ध्वस्त कर सकता है और वैसी स्थिति में पाकिस्तान को फ़िर शुन्य से सबकुछ शुरु करना पडेगा ।
पाक सेना का मेजर सी आइ ए का एजेंट था।
पाकिस्तान में पांच लोगों को सी आइ ए का एजेंट होने के शक पर गिरफ़्तार कर के पुछताछ की जा रही है । इन लोगों पर ओसामा के बारे में सी आइ ए को सूचना देने का शक है जिसके कारण पाकिस्तान की जानकारी के बिना अमेरिकी सेना के सील कमांडों ने हमला कर के ओसामा को मार गिराया था। गिरफ़्तार लोगों में एक पाकिस्तान की सेना का मेजर बताया जाता है । मेजर ने ओसामा के निवास पर आनेवाली गाडियों के नंबर प्लेट की कापी कर के सी आइ ए को दिया जिससे सी आइ ए को उन व्यक्तियों को पहचानने तथा उनका संबंध ओसामा से होने की जानकारी प्राप्त हुई । अभी पाकिस्तान सबसे ज्यादा आतंकी हमले झेल रहा है तथा वहां कट्टरपन चरम पर है । कट्टरवादी मुस्लिम आतंकी संगठन किसी भी तरीके से पाकिस्तान में एक कट्टरवादी सरकार देखना चाहते हैं । इन संगठनों की इस चाह का कारण पाकिस्तान का अणु संपन्न देश होना है । कट्टरवादी संगठन अणु बम बनाने के फ़ार्मुले को हासिल करने तथा एक ऐसी प्रयोगशाला की तलाश में हैं जहां अणु बम का निर्माण हो सके । पाकिस्तान की सरकार भी यह जानती है । अमेरिका की चिंता का भी सबसे बडा कारण यही है । अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान अपने आणविक केन्द्रों की सुरक्षा और देखरेख उसे दे दे जबकी पाकिस्तान को यह भय है कि ऐसा करने की स्थिति में वह भारत से कमजोर पड जायेगा और जरुरत पडने पर अपनी आणविक शक्ति का प्रयोग भारत के खिलाफ़ नही कर पायेगा। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच बढती दुरी का यह मुख्य कारण है । निकट भविष्य में अगर दोनों के रिश्ते नही सुधरते तो अमेरिका किसी न किसी बहाने पाकिस्तान के आणविक संस्थानों को ध्वस्त कर सकता है और वैसी स्थिति में पाकिस्तान को फ़िर शुन्य से सबकुछ शुरु करना पडेगा ।
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद