चाहें लाख तुफ़ां आये

चाहें लाख तुफ़ां आये
बैंकुवर में हाकी मैच गेम सेवेन स्टेनली कप फ़ायनल के बाद हुये दंगे के दौरान चुंबन करते एक जोडे का विडियो आजकल सर्वाधिक देखे जानेवाले में शामिल है । यह जोडा है आस्ट्रेलिया का २९ वर्षीय स्काट जोन्स और उसकी कनाडा की गर्लफ़्रेंड अलेक्जेंडर थामस । दो हाकी टीमों के चाहने वालों के बीच हुये दंगे के दौरान पुलिस की मार से घायल अपनी दोस्त को सांत्वना दे
ना का कोई और तरीका जान को नही सुझा और उसने किस करना हीं बेहतर समझा । एनवायरमेंटल इंजिनियरिंग कर रही अलेक्सा का कहना है कि सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि वे दोनो समझ हीं न पाये की यह क्या हुआ । दोनो छह माह से डेटिंग कर रहे थें। जान एक बार में बारटेंडर का काम करता है । दंगे के दौरान दोनो को पुलिस की मार खानी पडी थी ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
बैंकुवर में हाकी मैच गेम सेवेन स्टेनली कप फ़ायनल के बाद हुये दंगे के दौरान चुंबन करते एक जोडे का विडियो आजकल सर्वाधिक देखे जानेवाले में शामिल है । यह जोडा है आस्ट्रेलिया का २९ वर्षीय स्काट जोन्स और उसकी कनाडा की गर्लफ़्रेंड अलेक्जेंडर थामस । दो हाकी टीमों के चाहने वालों के बीच हुये दंगे के दौरान पुलिस की मार से घायल अपनी दोस्त को सांत्वना दे

टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद