न्यूजी्लैंड प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण पर
न्यूजी्लैंड प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण पर
न्यूजी्लैंड प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण पर आये हैं। अब जब आ हीं गये हैं तो ओपचारिकता बस व्यापार की बाते होगी हीं । प्रधानमंत्री जॉन की. ने कहा है कि न्यूजीलैंड, भारत के साथ मजबूत संबंध बनाना चाहता है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत के बाद उन्होंने यह बात कही। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने बाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत की । बातचीत के बाद दोनों देशों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किया और संयुक्त वक्तव्य जारी किया । श्री जॉन की. ने भारत के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत की और उन्हें अपने देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। भारतीयों की अच्छी खासी तादात न्यूजीलैंड में रहती है । उनके परिवारवालों को वहां जाने के लिये वीजा हेतु बहुत परेशानी उठानी पडती है । दुनिया के बहुत सारे देशों को वीजा मुक्त देशों की श्रेणी में रखा गया है । जापान भी उनमें से एक है यहां उन मुल्कों की सुची है जो वीजा मुक्त हैं । क्या मनमोहन इस छोटी सी सुविधा दिलवा सकते हैं ?
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद