बेचारा ओमपुरी ; मुझे मेरी बीवी से बचाओ
बेचारा ओमपुरी ; मुझे मेरी बीवी से बचाओ
ओमपुरी आजकल मुश्किल में है. दो पत्नियों के कारण उन्हें विवाद में फंसना पड़ा है. इनकी पहली पत्नी सीमा कपूर हैं. मौजूदा पत्नी नंदिता हैं. ओमपुरी पहली पत्नी सीमा के घर क्या दिखे, नंदिता का पारा चढ़ गया. पुलिस तक को मामले में दखल देना पड़ गया. बताया जाता है कि ओमपुरी पहली पत्नी सीमा के घर रात में रुक गए थे. नंदिता को इसकी जानकारी मिली तो वे अपने फ्रेंड्स के साथ सीमा के घर पहुंच गईं.
उन्होंने सीमा कपूर को उल्टा-सीधा कहा. गुस्साई सीमा ने पुलिस में शिकायत कर दी. बाद में नंदिता ने भी सीमा के खिलाफ पुलिस कंप्लेन की. ओमपुरी अपने सामने अपनी दोनों पत्नियों की लड़ाई चुपचाप देखते रहे. सूत्रों का कहना है कि ओमपुरी की नंदिता के साथ आजकल पट नहीं रही है. नंदिता को लेकर ओमपुरी काफी परेशान हैं. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर एक किताब भी लिखी जिसमें नंदिता के साथ खराब संबंधों का उल्लेख है. सूत्रों का कहना है कि ओमपुरी फिर से अपनी पहली पत्नी सीमा कपूर के साथ रहना चाहते हैं पर नंदिता को यह मंजूर नहीं है. सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि ओमपुरी अब नंदिता को तलाक देना चाहते हैं पर अपने बेटे ईशान के चलते नंदिता से तलाक लेने पर आखिरी फैसला नहीं ले रहे हैं. मुंबई की ओशिवारा पुलिस का कहना है कि ओमपुरी के परिवार में घरेलू झगड़ा हुआ है. शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच प्रारंभ हो चुकी है. ओमपुरी और उनकी दुसरी पत्नी नंदिता पुरी के बीच तलाक की संभावना बढ गई है। दोनो की बातों को अगर सच माने तो इनके बीच रिश्ते में कडवाहट बहुत पहले तब भी पड गई थी जब ओम की दुसरी पत्नी जो एक पत्रकार भी हैं, उन्होने ओमपुरी के जिवन पर एक आत्मकथा लिखी थी । एक नायक ; ओमपुरी की जिवनगाथा । इस पुस्तक में नंदिता ने ओमपुरी के हवाले से लिखा है कि १४ वर्ष की उम्र में ओमपुरी ने शांति नामक एक कामवाली के साथ सेक्स किया था तथा एक दुसरी कामवाली के साथ भी ओमपुरी के सेक्स संबंध रहें । ओमपुरी के जिवन पर लिखी गई इस पुस्तक में लक्ष्मी नामक एक महिला का भी जिक्र है जिसने बुरे दिन में ओमपुरी और उनके भाई के अनाथ बच्चों को सहारा दिया था , उक्त महिला के साथ भी ओमपुरी का सेक्स संबंध था । ओमपुरी का उस महिला के साथ भवनात्मक लगाव भी था । ओमपुरी ने न सिर्फ़ लक्ष्मी के साथ अपने संबंधों को स्वीकार किया है बल्कि यह भी कहा है कि उस महिला ने बुरे दिन में ओमपुरी और उनके भाई के अनाथ बच्चों को सहारा दिया था तथा उस अहसान को चुकाने या उस महिला से गहरे भावनात्मक लगाव के कारण हीं ओमपुरी ने लक्ष्मी के साथ सेक्स संबंध स्थापित किया जिसे लंबे समय तक निभाया भी । ओमपुरी का जिवन खुद में किसी सिनेमा से ज्यादा रोचक रहा है । बचपन में चाय की दुकान पर काम करना पडा । ऐसा भी समय था जब पहनने के लिये शर्ट तक नसिरुद्दीन शाह से मांगना पडा था। ओमपुरी अब एक बार फ़िर अपनी पहली पत्नी सीमा कपूर के पास जाने के लिये बेचैन हैं।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
ओमपुरी आजकल मुश्किल में है. दो पत्नियों के कारण उन्हें विवाद में फंसना पड़ा है. इनकी पहली पत्नी सीमा कपूर हैं. मौजूदा पत्नी नंदिता हैं. ओमपुरी पहली पत्नी सीमा के घर क्या दिखे, नंदिता का पारा चढ़ गया. पुलिस तक को मामले में दखल देना पड़ गया. बताया जाता है कि ओमपुरी पहली पत्नी सीमा के घर रात में रुक गए थे. नंदिता को इसकी जानकारी मिली तो वे अपने फ्रेंड्स के साथ सीमा के घर पहुंच गईं.
उन्होंने सीमा कपूर को उल्टा-सीधा कहा. गुस्साई सीमा ने पुलिस में शिकायत कर दी. बाद में नंदिता ने भी सीमा के खिलाफ पुलिस कंप्लेन की. ओमपुरी अपने सामने अपनी दोनों पत्नियों की लड़ाई चुपचाप देखते रहे. सूत्रों का कहना है कि ओमपुरी की नंदिता के साथ आजकल पट नहीं रही है. नंदिता को लेकर ओमपुरी काफी परेशान हैं. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर एक किताब भी लिखी जिसमें नंदिता के साथ खराब संबंधों का उल्लेख है. सूत्रों का कहना है कि ओमपुरी फिर से अपनी पहली पत्नी सीमा कपूर के साथ रहना चाहते हैं पर नंदिता को यह मंजूर नहीं है. सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि ओमपुरी अब नंदिता को तलाक देना चाहते हैं पर अपने बेटे ईशान के चलते नंदिता से तलाक लेने पर आखिरी फैसला नहीं ले रहे हैं. मुंबई की ओशिवारा पुलिस का कहना है कि ओमपुरी के परिवार में घरेलू झगड़ा हुआ है. शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच प्रारंभ हो चुकी है. ओमपुरी और उनकी दुसरी पत्नी नंदिता पुरी के बीच तलाक की संभावना बढ गई है। दोनो की बातों को अगर सच माने तो इनके बीच रिश्ते में कडवाहट बहुत पहले तब भी पड गई थी जब ओम की दुसरी पत्नी जो एक पत्रकार भी हैं, उन्होने ओमपुरी के जिवन पर एक आत्मकथा लिखी थी । एक नायक ; ओमपुरी की जिवनगाथा । इस पुस्तक में नंदिता ने ओमपुरी के हवाले से लिखा है कि १४ वर्ष की उम्र में ओमपुरी ने शांति नामक एक कामवाली के साथ सेक्स किया था तथा एक दुसरी कामवाली के साथ भी ओमपुरी के सेक्स संबंध रहें । ओमपुरी के जिवन पर लिखी गई इस पुस्तक में लक्ष्मी नामक एक महिला का भी जिक्र है जिसने बुरे दिन में ओमपुरी और उनके भाई के अनाथ बच्चों को सहारा दिया था , उक्त महिला के साथ भी ओमपुरी का सेक्स संबंध था । ओमपुरी का उस महिला के साथ भवनात्मक लगाव भी था । ओमपुरी ने न सिर्फ़ लक्ष्मी के साथ अपने संबंधों को स्वीकार किया है बल्कि यह भी कहा है कि उस महिला ने बुरे दिन में ओमपुरी और उनके भाई के अनाथ बच्चों को सहारा दिया था तथा उस अहसान को चुकाने या उस महिला से गहरे भावनात्मक लगाव के कारण हीं ओमपुरी ने लक्ष्मी के साथ सेक्स संबंध स्थापित किया जिसे लंबे समय तक निभाया भी । ओमपुरी का जिवन खुद में किसी सिनेमा से ज्यादा रोचक रहा है । बचपन में चाय की दुकान पर काम करना पडा । ऐसा भी समय था जब पहनने के लिये शर्ट तक नसिरुद्दीन शाह से मांगना पडा था। ओमपुरी अब एक बार फ़िर अपनी पहली पत्नी सीमा कपूर के पास जाने के लिये बेचैन हैं।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद