डीजल पर बिहार ने १४ पैसे , राजस्थान ने ५४ पैसे घटायें

डीजल पर बिहार ने १४ पैसे , राजस्थान ने ५४ पैसे घटायें
तमिलनाडु में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 14 रूपये 73 पैसे की कमी,

तमिलनाडु सरकार ने इस पर वैट खत्म किया।
राजस्थान सरकार को एलपीजी गैस, डीजल और मिट्टी के तेल की कीमतों को कम करने का फैसला किया है.

फैसला राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक बैठक में कल रात लिया गया था. राज्य सरकार 25 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दे देंगे और हाल ही में डीजल की वृद्धि पर VAT नहीं लगाएंगे डीजल की कीमतों प्रति लीटर 54 पैसे कम होगीं। . बिहार सरकार को प्रति लीटर 14 पैसे से डीजल की कीमतों को कम करने का निर्णय लिया है. डीजल पर वैट 18.36 से 18 फीसदी तक कम हो गया है. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, वैट में सांकेतिक कमी केवल राज्य सरकार की ओर से एक सांकेतिक साबित करने के लिए जनता की मदद करना है. सुशील कुमार मोदी १४ पैसे की भीख देकर जनता की मदद करना चाहते हैं। इसे कहते है जले पर नमक छिडकना .

टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

origin and socio-economic study of kewat and Mehtar