पत्रकारों , ओसामा की बीबी नजवा से माफ़ी मांगों
पत्रकारों , ओसामा की बीबी नजवा से माफ़ी मांगों
एक किताब जिसे जियान सैसोन ने लिखा है , उस किताब का नाम है ग्रोईंग अप बिन लादेन यानी सामान्य से ओसामा से ओसामा बिन लादेन तक का सफ़र । इस पुस्तक में एक स्थान पर यह जिक्र है कि ओसामा बिन लादेन की पहली पत्नी नजवा बिन लादेन, ने इस पुस्तक की लेखिका जियान सैसोन से कहा था कि उसे सबसे ज्यादा सोना पसंद है । नजवा की इस बात का पुरी दुनिया के पत्रकारों सहित टीवी चैनल वालों ने यह अर्थ निकाला की ओसामा बिन लादेन महाकामुक आदमी था ्जबकि नजवा ने न तो इस तरह कि बात कही थी और न हीं , इस पुस्तक की लेखिका ने नजवा से उसकी सेक्स लाईफ़ के बारे में पुछा था । इस पुस्तक की लेखिका जियान का कहना है कि वह एक धार्मिक ईसाई परिवार से आती है तथा उसे खुद भी इस तरह का प्रश्न पुछना उचित नही लगता है । नजवा , ओसामा की चचेरी बहन भी थी तथा १५ साल की उम्र में उसकी शादी ओसामा से हुई थी । ओसामा से उसे ग्यारह बच्चे हुये । सात लडके और चार लडकियां । ओमर बिन लादेन , ओसामा का चौथा पुत्र है । ओसामा और नजवा एक हीं घर में साथ- साथ बडे हुये , दोनो में बचपन से हीं प्यार था और अपनी ईच्छा से दोनो ने शादी भी की । हालांकि ओसामा का प्यार सिर्फ़ नजवा तक सिमित नही रहा । ओसामा के बेटे ओमर ने भी अपने से दुगुनी उम्र की जेन ब्राउन से २००७ में शादी की । ओमर की शादी के समय पहले से एक पत्नी तथा बेटा था । शादी के समय ओमर की उम्र २७ वर्ष तथा जेन ब्राउन की ५१ वर्ष थी और जेन पहले भी पांच शादी कर चुकी है तथा वह तीन बेटों और पोते – पोतियों वाली है । दुनिया भर के पत्रकारों ने सिर्फ़ सनसनी फ़ैलाने के लिये ओसामा के महा कामुक होने की खबर प्रकाशित की । जियान सैसौन ने जब यह पढा तो उसने तकरीबन सभी अखबार और पत्रिकाओं को लिखकर कर अपना विरोध दर्ज कराया , उसके बाद भी किसी ने भी गलत छापने के लिये अफ़सोस नही जताया । आज उन सभी अखबार और पत्रिकाओं को चाहिये की नजवा से क्षमा मांगे । बिहार मीडिया ने सभी अखबारों में इस तरह की खबर आने के बाद भी इसे प्रकाशित नही किया । ओसामा के बारे में कुछ तथ्य जो अभीतक लोगों को नही पता है हम यहां दे रहे हैं। ओसामा की मां का नाम आलिया था उसका जन्म १९४३ में सिरिया के लताकिया में हुआ था । १९५६ में सउदी अरब के मोहम्मद बिनलादेन से शादी के बाद वह सउदी आ गई जहां रियाद में उसके एकमात्र बेटे ओसामा का जन्म १५ फ़रवरी १९५७ को हुआ । दुबारा गर्भवती होने पर वाशिंग मशीन से एक दुर्घटना हो गई जिसके कारण गर्भपात हो गया और उसने ओसामा के पिता से ्तलाक ले लिया तथा अपने पति की निर्माण कंपनी के हीं एक कर्मचारी जिसके साथ उसका पहले से प्रेम संबंध था , मोहम्मद अल अतास से शादी कर ली। अतास से उसे चार बच्चे पैदा हुयें ३ बेटा और एक बेटी , ओसामा भी अपने मां के साथ हीं रहता था। ये सब जेद्दा के पास मुशरफ़ नामक जगह में रहते थें और वहीं ओसामा को अपनी चचेरी बहन नजवा से प्यार हुआ तथा दोनो ने शादी की । ओसामा की मां को यह विश्वास नही था कि उसका बेटा ग्यारह नवंबर दो हजार एक के हमले में शामिल था । २००९ तक आलिया अपने पति के साथ उसी गांव में रही। यह माना जाता है कि ओसामा के पिता का जन्म १९०६ से १९०८ के बीच यमन के रुबत में हुआ था तथा वहां से चलकर काम की तलाश में वह अपने भाई के साथ सउदी अरब पहुंचा वहां उसने अपने काम से सउदी अरब के प्रथम किंग अब्दुल अजीज अल सौद का दिल जित लिया और उसकी बदौलत वह सउदी अरब की एक बहुत बडी निर्माण कंपनी सउदी बिनलादेन ग्रुप का मालिक बना । अकूत दौलत के मालिक बनने के बाद उसने अनगिनत शादियां की , तथा बाईस बेटे और तैंतीस बेटियों का बाप बना । ओसामा का नंबर बाईस बेटों में अठ्ठारहवा था। ओसामा के पिता की मौत एक प्लेन क्रैश में १९६७ में हो गई । अगली बार हम देगें ओसामा ्के बारे बहुत सारे तथ्य जो अभी तक लोगों के सामने नही आयें हैं। ओसामा सारी दुनिया के मुसलमानों को अपनी बीवियों को पर्दा में रखने की सलाह देता था लेकिन खुद उसका बेटा ओमर अपनी पत्नी जेना को जिंस पैंट पहनाकर घुमाता था ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
एक किताब जिसे जियान सैसोन ने लिखा है , उस किताब का नाम है ग्रोईंग अप बिन लादेन यानी सामान्य से ओसामा से ओसामा बिन लादेन तक का सफ़र । इस पुस्तक में एक स्थान पर यह जिक्र है कि ओसामा बिन लादेन की पहली पत्नी नजवा बिन लादेन, ने इस पुस्तक की लेखिका जियान सैसोन से कहा था कि उसे सबसे ज्यादा सोना पसंद है । नजवा की इस बात का पुरी दुनिया के पत्रकारों सहित टीवी चैनल वालों ने यह अर्थ निकाला की ओसामा बिन लादेन महाकामुक आदमी था ्जबकि नजवा ने न तो इस तरह कि बात कही थी और न हीं , इस पुस्तक की लेखिका ने नजवा से उसकी सेक्स लाईफ़ के बारे में पुछा था । इस पुस्तक की लेखिका जियान का कहना है कि वह एक धार्मिक ईसाई परिवार से आती है तथा उसे खुद भी इस तरह का प्रश्न पुछना उचित नही लगता है । नजवा , ओसामा की चचेरी बहन भी थी तथा १५ साल की उम्र में उसकी शादी ओसामा से हुई थी । ओसामा से उसे ग्यारह बच्चे हुये । सात लडके और चार लडकियां । ओमर बिन लादेन , ओसामा का चौथा पुत्र है । ओसामा और नजवा एक हीं घर में साथ- साथ बडे हुये , दोनो में बचपन से हीं प्यार था और अपनी ईच्छा से दोनो ने शादी भी की । हालांकि ओसामा का प्यार सिर्फ़ नजवा तक सिमित नही रहा । ओसामा के बेटे ओमर ने भी अपने से दुगुनी उम्र की जेन ब्राउन से २००७ में शादी की । ओमर की शादी के समय पहले से एक पत्नी तथा बेटा था । शादी के समय ओमर की उम्र २७ वर्ष तथा जेन ब्राउन की ५१ वर्ष थी और जेन पहले भी पांच शादी कर चुकी है तथा वह तीन बेटों और पोते – पोतियों वाली है । दुनिया भर के पत्रकारों ने सिर्फ़ सनसनी फ़ैलाने के लिये ओसामा के महा कामुक होने की खबर प्रकाशित की । जियान सैसौन ने जब यह पढा तो उसने तकरीबन सभी अखबार और पत्रिकाओं को लिखकर कर अपना विरोध दर्ज कराया , उसके बाद भी किसी ने भी गलत छापने के लिये अफ़सोस नही जताया । आज उन सभी अखबार और पत्रिकाओं को चाहिये की नजवा से क्षमा मांगे । बिहार मीडिया ने सभी अखबारों में इस तरह की खबर आने के बाद भी इसे प्रकाशित नही किया । ओसामा के बारे में कुछ तथ्य जो अभीतक लोगों को नही पता है हम यहां दे रहे हैं। ओसामा की मां का नाम आलिया था उसका जन्म १९४३ में सिरिया के लताकिया में हुआ था । १९५६ में सउदी अरब के मोहम्मद बिनलादेन से शादी के बाद वह सउदी आ गई जहां रियाद में उसके एकमात्र बेटे ओसामा का जन्म १५ फ़रवरी १९५७ को हुआ । दुबारा गर्भवती होने पर वाशिंग मशीन से एक दुर्घटना हो गई जिसके कारण गर्भपात हो गया और उसने ओसामा के पिता से ्तलाक ले लिया तथा अपने पति की निर्माण कंपनी के हीं एक कर्मचारी जिसके साथ उसका पहले से प्रेम संबंध था , मोहम्मद अल अतास से शादी कर ली। अतास से उसे चार बच्चे पैदा हुयें ३ बेटा और एक बेटी , ओसामा भी अपने मां के साथ हीं रहता था। ये सब जेद्दा के पास मुशरफ़ नामक जगह में रहते थें और वहीं ओसामा को अपनी चचेरी बहन नजवा से प्यार हुआ तथा दोनो ने शादी की । ओसामा की मां को यह विश्वास नही था कि उसका बेटा ग्यारह नवंबर दो हजार एक के हमले में शामिल था । २००९ तक आलिया अपने पति के साथ उसी गांव में रही। यह माना जाता है कि ओसामा के पिता का जन्म १९०६ से १९०८ के बीच यमन के रुबत में हुआ था तथा वहां से चलकर काम की तलाश में वह अपने भाई के साथ सउदी अरब पहुंचा वहां उसने अपने काम से सउदी अरब के प्रथम किंग अब्दुल अजीज अल सौद का दिल जित लिया और उसकी बदौलत वह सउदी अरब की एक बहुत बडी निर्माण कंपनी सउदी बिनलादेन ग्रुप का मालिक बना । अकूत दौलत के मालिक बनने के बाद उसने अनगिनत शादियां की , तथा बाईस बेटे और तैंतीस बेटियों का बाप बना । ओसामा का नंबर बाईस बेटों में अठ्ठारहवा था। ओसामा के पिता की मौत एक प्लेन क्रैश में १९६७ में हो गई । अगली बार हम देगें ओसामा ्के बारे बहुत सारे तथ्य जो अभी तक लोगों के सामने नही आयें हैं। ओसामा सारी दुनिया के मुसलमानों को अपनी बीवियों को पर्दा में रखने की सलाह देता था लेकिन खुद उसका बेटा ओमर अपनी पत्नी जेना को जिंस पैंट पहनाकर घुमाता था ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद