आग्याकारी पत्नी क्लब
आग्याकारी पत्नी क्लब
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आग्याकारी पत्नी क्लब की शाखा खुली है । इंडोनेशिया मुस्लिम बहुल होते हुये भी कट्टरपन से दुर है । इस क्लब की १८ शाखा विश्व के अन्य देशों जैसे जार्डन और मलेशिया में भी हैं। वस्तुत: यह इस्लामिक कट्टरपन को स्थापित करने का हीं एक ढका हुआ तरीका है । इस क्लब की अधिकांश सदस्य मुस्लिम महिलायें हैं। इस क्लब का उद्देश्य महिलाओं को आग्याकारी बनाना है ।यह उन्हें पति की आग्या का पालन करने और उसके प्रति समर्पित रहने की सलाह शिक्षा देता है । भारत के पुरुष भी यहां इस तरह का क्लब चाहते हैं लेकिन निकट भविष्य में उनकी चाहत पुरी हुई नही दिखती ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आग्याकारी पत्नी क्लब की शाखा खुली है । इंडोनेशिया मुस्लिम बहुल होते हुये भी कट्टरपन से दुर है । इस क्लब की १८ शाखा विश्व के अन्य देशों जैसे जार्डन और मलेशिया में भी हैं। वस्तुत: यह इस्लामिक कट्टरपन को स्थापित करने का हीं एक ढका हुआ तरीका है । इस क्लब की अधिकांश सदस्य मुस्लिम महिलायें हैं। इस क्लब का उद्देश्य महिलाओं को आग्याकारी बनाना है ।यह उन्हें पति की आग्या का पालन करने और उसके प्रति समर्पित रहने की सलाह शिक्षा देता है । भारत के पुरुष भी यहां इस तरह का क्लब चाहते हैं लेकिन निकट भविष्य में उनकी चाहत पुरी हुई नही दिखती ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद