ओसामा का ब्रूटस अल जवाहिरी




सउदी अरबिया के एक समाचार पत्र के अनुसार ओसामा बिन लादेन की हत्या में अल जवाहिरी का हाथ था। मिश्र के अल कायदा ग्रुप का नियंत्रण वस्तुत: अल जवाहिरी के हाथ में था और वह संदेश वाहक जिसका पिछा करते हुये ओसामा को मारा गया वह पाकिस्तानी था न की कुवैत का । अल जवाहिरी ने जानबुझकर ओसामा को अफ़गान – पाकिस्तान की सीमा के बजाय अबोताबाद में रहने की सलाह दी । अल जवाहिरी मिश्र का रहनेवाला है तथा पेशे से डाक्टर है उसे ओसामा का सलाहकार तथा चिकित्सक माना जाता है । मिश्र के तहरीर चौक में हुये विद्रोह को भी अल जवाहिरी से जोडकर देखा जा रहा है । २००४ में ओसामा के बिमार हो जाने के बाद से अल कायदा पर नियंत्रण की लडाई जारी थी । इस लडाई में अल – कायदा के कमांडर अल अदेल ने अहम भुमिका अदा की और ओसामा को अमेरिकन सैनिको के हाथ सौपं दिया । अमेरिका ने मिश्र में विद्रोहियों की मदद की और उसी समझौते के तहत अल जवाहिरी ने ओसामा की हत्या में अमेरिका की मदद की ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आनेवाले समय में अल –कायदा अमेरिका के लिये काम करेगा और उसका उपयोग धिरे-धिरे गरीब मुल्कों में फ़ैल रहे साम्यवाद को समाप्त करने के लिये अमेरिका करेगा । । जैसा की उसने अफ़गानिस्तान में किया था

Comments

Popular posts from this blog

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

origin and socio-economic study of kewat and Mehtar