विधायक ने ली बेटी के प्रेमी की जान
विधायक ने ली बेटी के प्रेमी की जान
सावना लकडा ने मार डाला अविनाश तिवारी को
झारखंड के काग्रेस विधायक सावना लकडा ने अपनी बेटी के प्रेमी अविनाश तिवारी का अपहरण करने के बाद उसकी ह्त्या कर दी । बेटी ने अविनाश तिवारी से फ़ोन पर बातचीत करने को स्विकार किया है। सावना लकडा पहले भी अधिकारियों की पिटाई कर चुके हैं और एक दबंग विधायक माने जाते हैं। हालांकि एक और बात चर्चा में आ रही है कि अविनाश तिवारी के संबंध लकडा की बेटी से नही थें बल्कि परिवार की किसी और महिला से थें । विधायक सावना की बेटी ने उक्त महिला की प्रतिष्ठा को बचाने के लिये अपने उपर सारा दोष ले लिया है । राजनेताओं की बेटियों और पत्नियों से प्यार करने वालों के अपहरण और ह्तया का यह कोई नया मामला नही है । बिहार के एक पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी जो बीआईटी मेसरा में पढती थी , उसके एक सहपाठी की मौत पर भी सवाल उठे थें लेकिन उस मौत को हत्या की बजाय आत्म हत्या का रुप दे दिया गया । राजनेताओं की बेटी, बहन और पत्नियों के अवैध संबंध अब चुनाव का भी हिस्सा बन चुके हैं । बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने खुलेआम नीतीश कुमार पर जदयू के पूर्व नेता और कभी नीतीश के करीबी रहे सांसद लल्लन सिंह की बहने अर्चना और उपासना के साथ गलत संबंध का आरोप लगाया था । लल्लन सिंह ने मानहानि का एक मुकदमा भी राबडी देवी पर किया था जो अभी तक लंबित है । नीतीश के रेल मंत्री रहने के दरम्यान दो ट्रेनौ का नामकरण अर्चना एवं उपासना एक्सप्रेस किया गया था । आज भी उसी नाम से दोनो ट्रेने चलती हैं। अभी कुछ महिने पहले हीं रुपम पाठक नामक एक स्कुल की संचालिका ने अपने साथ बलात्कार करने और उनकी बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाने के आतुर भाजपा के विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या उसके हीं घर पर कर दी थी । खैर अभी तक झारखंड पुलिस ने सावना लकडा की न तो गिरफ़्तारी की है और न हीं कोई पुछताछ जबकि उनके खिलाफ़ अपहरण करके हत्या कर देने का मामला भी दर्ज हो चुका है तथा लाश भी बरामद हो गई है । देखना है अविनाश की आत्मा को न्याय मिलता है या नही।
सावना लकडा ने मार डाला अविनाश तिवारी को
झारखंड के काग्रेस विधायक सावना लकडा ने अपनी बेटी के प्रेमी अविनाश तिवारी का अपहरण करने के बाद उसकी ह्त्या कर दी । बेटी ने अविनाश तिवारी से फ़ोन पर बातचीत करने को स्विकार किया है। सावना लकडा पहले भी अधिकारियों की पिटाई कर चुके हैं और एक दबंग विधायक माने जाते हैं। हालांकि एक और बात चर्चा में आ रही है कि अविनाश तिवारी के संबंध लकडा की बेटी से नही थें बल्कि परिवार की किसी और महिला से थें । विधायक सावना की बेटी ने उक्त महिला की प्रतिष्ठा को बचाने के लिये अपने उपर सारा दोष ले लिया है । राजनेताओं की बेटियों और पत्नियों से प्यार करने वालों के अपहरण और ह्तया का यह कोई नया मामला नही है । बिहार के एक पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी जो बीआईटी मेसरा में पढती थी , उसके एक सहपाठी की मौत पर भी सवाल उठे थें लेकिन उस मौत को हत्या की बजाय आत्म हत्या का रुप दे दिया गया । राजनेताओं की बेटी, बहन और पत्नियों के अवैध संबंध अब चुनाव का भी हिस्सा बन चुके हैं । बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने खुलेआम नीतीश कुमार पर जदयू के पूर्व नेता और कभी नीतीश के करीबी रहे सांसद लल्लन सिंह की बहने अर्चना और उपासना के साथ गलत संबंध का आरोप लगाया था । लल्लन सिंह ने मानहानि का एक मुकदमा भी राबडी देवी पर किया था जो अभी तक लंबित है । नीतीश के रेल मंत्री रहने के दरम्यान दो ट्रेनौ का नामकरण अर्चना एवं उपासना एक्सप्रेस किया गया था । आज भी उसी नाम से दोनो ट्रेने चलती हैं। अभी कुछ महिने पहले हीं रुपम पाठक नामक एक स्कुल की संचालिका ने अपने साथ बलात्कार करने और उनकी बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाने के आतुर भाजपा के विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या उसके हीं घर पर कर दी थी । खैर अभी तक झारखंड पुलिस ने सावना लकडा की न तो गिरफ़्तारी की है और न हीं कोई पुछताछ जबकि उनके खिलाफ़ अपहरण करके हत्या कर देने का मामला भी दर्ज हो चुका है तथा लाश भी बरामद हो गई है । देखना है अविनाश की आत्मा को न्याय मिलता है या नही।
आज दिनांक ६ मई को विधायक के ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ की । ड्राइवर ने अविनाश तिवारी की ह्त्या में विधायक का हाथ होने की पुष्टि की ।
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद