भारत के गद्दारों ने पढी ओसामा के लिये नमाज












श्रीनगर में अलगावादी और पाकिस्तान समर्थक हुरियत नेता सैयद अली गिलानी ने कल ६ मई को ओसामा बिन लादेन के जनाजे की नमाज पढी । गिलानी ने श्रीनगर के निकट बाटमालू क्षेत्र में ओसामा बिन लादेन के लिये नमाज पढा वहीं दुसरे अलगाववादी नेता शबीर अहमद शाह ने सराय बाला क्षेत्र में नमाजे जनाजा पढा । नमाज के बाद भाषण देते हुये इन दोनो ने ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया तथा अमेरिका द्वारा ओसामा को मारकर समुंद्र में दफ़न कर देने की कारवाई की निंदा की । सबसे दुखद तो यह रहा की पुलिस वहां खडी देखती रही और नमाज में शामिल देश विरोधियों ने खुलेआम भारत के खिलाफ़ नारे लगाये तथा सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया । एक तरफ़ हम पाकिस्तान से दाउद इब्राहिम को सौपने की मांग कर रहे हैं वही दुसरी तरफ़ दाउद जैसे देशद्रोहियों को संरक्षण भी दे रहे हैं। दाउद को पकडने ज्यादा जरुरी है गिलानी तथा शबीर्‍ शाह जैसे मुल्क के गद्दारों को जबरदस्ती पाकिस्तानी सीमा में ढकेल देना । हमारे देश के बहुत सारे बुद्धिजीवी कहे जाने वाले भी इन गद्दारों के समर्थक हैं उनमें से एक अरुंधतीराय नामक वह लेखिका है जिसने कूछ माह पहले खुलेआम दिल्ली में प्रेस कांफ़्रेस कर के इन अलगाव वादियों का समर्थन किया था , उसके खिलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज है । भारत की सरकार की स्थिति हास्यापद हो गई है और दुनिया का कोई भी मुल्क हमारी सरकार की बातों को गंभीरता से नही लेता । काश्मीर की समस्या देश के राजनीतिक दलों की देन है जिसमें सभी दल शामिल हैं ।












Comments

Popular posts from this blog

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

origin and socio-economic study of kewat and Mehtar