क्या सोनिया गांधी को कैंसर है ?
सोनिया गांधी अपने इलाज के लिए अमेरिका गई हुई हैं । सरकार के स्तर पर या कांग्रेस पार्टी ने अपने स्तर पर यह खुलासा नही किया है कि सोनिया गांधी को कौन सी बिमारी है , परन्तु बिहार मीडिया ने अपने स्तर से अभी तक जो पता लगाया है उसके अनुसार सोनिया गांधी का इलाज न्यूयार्क के मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर केन्द्र में चल रहा है । उक्त अस्पताल कैंसर के इलाज के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है । वहां वहां कौन – कौन सी बिमारी का इलाज किया जाता है इसकी सूची वेब साईट पर उपलब्ध है हम उस सूची को यहां प्रकाशित कर रहे हैं। तहलका मैगजीन ने भी ट्वीटर पर अपने माइक्रोब्लांगिंग में उक्त अस्पताल में सोनिया गांधी के आपरेशन की बात पोस्ट की है । बिहार मिडीया ने अपने स्तर से ई मेल भेजकर अस्पताल से सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के बरे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया । उक्त अस्पताल अपने मरीजों की प्रायवेसी का पुरा ख्याल रखता है । सोनिया गांधी देश एवं विश्व की ताकतवर महिला नेता हैं तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता होना स्वाभाविक है ।लेकिन यह बहुत हीं दुखद बात है कि पूरे देश को सरकार ने और कांग्रेस पार्टी ने अंधकार में रखने का प्रयास किया है । ब्रेकिंग न्यूज के नाम पर दर्शको के धैर्य को ब्रेक करनेवाला मीडिया भी अबतक यह नही पता लगा पाया की सोनिया गांधी को क्या हुआ है । वह अस्पताल जहां सोनिया गांधी का इलाज चल रहा है , स्कीन कैंसर ( Metastatic Melanoma) मेटास्टेटिक मेलानोमा के इलाज के लिए पूरी दुनिया में सबसे अच्छा अस्पताल माना जाता है ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद