समलैंगिक छात्रो का नया मददगार "साथी "
समलैंगिक छात्रों के लिए मुंबई के के आई आई टी में एक नये सहायता समूह की स्थापना की गई है जिसका नाम है साथी। इस समूह की स्थापना गे , लेस्बीयन, बाईसेक्सुअल विद्यार्थियों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। भारत में समलैंगिक होना अपमान का कारण बनता है , वहीं दुसरी तरफ़ समलैंगिकों की संख्या बढती जा रही है । दुनिया के बहुत सारे मुल्कों में समलैंगिक शादी को मान्यता प्रदान की गई है । हालांकि मुंबई आई आई टी में मात्र एक सौ विद्यार्थी हीं समलैंगिक है जो वहां की कुल छात्र संख्या का महज द्स प्रतिशत है ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद