जनवादी कवि आलोक धन्वा ने क्रांति भट्ट उर्फ़ असीमा भट्ट से प्रेम विवाह किया था। असीमा के पिता सुरेश भट्ट साम्यवादी विचारधारा के क्रांतिकारी थें । जय प्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति आंदोलन से जुडे सुरेश भट्ट बिहार के नवादा जिले के धनी परिवार के थें परन्तु दिल के किसी कोने में अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की भावना ने इन्हें क्रांतिकारी बना दिया । लालू , नीतीश , सुरेश भट्ट को गुरु कहा करते थें । जार्ज फ़र्नाडिस जैसा समाजवादी नेता भी सुरेश भट्ट का बहुत सम्मान करते थें । आज सुरेश भट्ट दिल्ली के एक ओल्ड एज होम में बिमार अवस्था में मौत का इंतजार कर रहे हैं । सुरेश भट्ट की पुत्री क्रांति भट्ट ने अपने से दुगुने उम्र के आलोक धन्वा से विवाह किया । आलोक धन्वा कहने को तो समाजवादी विचारधारा के होने का दिखावा करते थें लेकिन वास्तव में पुरुष प्रधान समाज के एक ऐसे व्यक्ति रहे जिन्होने प्रेम सिर्फ़ शरीर की चाह के लिये किया था । असीमा भट्ट रंगमंच की कलाकार हैं । प्यार भी यातना देता है , जिंदगी को नर्क बना देता है लेकिन जिवन की चाह एक झटके में सबकुछ तोडकर , रिश्तो को...
हिन्दुस्तान की हर जाती का कही न कही जिक्र प्राचीन धार्मिक - इतिहासिक पुस्तको में मिल जाएगा परन्तु भूमिहार जाति का कही कोई जिक्र प्राचीन ग्रंथो में नहीं मिलेगा । इनकी उत्प...
भडास मीडिया के संपादक यशवंत गिरफ़्तार इंडिया टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद कापरी की पत्नी साक्षी जोशी ने किया गलत मुकदमा इंडिया टीवी के खिलाफ़ लिखने के कारण किया गलत मुकदमा साक्षी जोशी एवं विनोद कापडी का चर्चित फ़ोटो टीवी चैनल, अखबार और कारपोरेट मीडिया घरानों की काली करतूतो को उजाकर करने और पत्रकारो के पक्ष मे संघर्ष करने वाले न्यूज पोर्टल bhadas4media के संपादक संपादक यशवंत सिंह को कल दिन के बारह बजे नोयडा सेक्टर ४९ की पुलिस ने गिरफ़तार कर लिया । भडास मीडिया के क्षेत्र का चर्चित पोर्टल है । यशवंत के खिलाफ़ साक्षी जोशी नामक एक महिला पत्रकार ने धारा ३४१ , ३८६ एवं धारा ५०६ के तहत का मुकदमा दर्ज किया है । साक्षी ने यशवंत के उपर यह आरोप लगाया है कि यशवंत ने उनको जान मारने की धमकी देकर पैसे की मां ग की । साक्षी इंडिया टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद कापडी की पत्नी हैं । ये दोनो पति - पत्नी...
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद