;">‘हिन्दुस्तान’ पटना को एक और झटका

‘हिन्दुस्तान’ पटना को एक और झटका

अरविन्द युनूस ने इस्तिफा दिया:

पटना हिन्दुस्तान को लगातार झटका लगने का दौरा जारी है। पटना से एक बड़ी खबर आ रही है कि हिन्दुस्तान में मैनेजर, ट्रेनिंग के पद पर कार्यरत अरविंद युनूस ने संस्थान से इस्तिफा दे दिया। अरविंद हिन्दुस्तान की स्थापना काल से ही कार्यरत थे। वे प्रशासन का भी काम देखने के साथ-साथ वाइस प्रेसीडेंड कार्यालय का भी काम संभाल रहे थे तथा वाइस प्रेसीडेंट वाई सी अग्रवाल के काफी विश्वस्त माने जाते थे। बताया जाता है कि इन दिनों अरविंद यहां के कार्यकलापों से नाराज चल रहे थे। सूत्रों के अनुसार वह मान रहे थे कि अब ‘हिन्दुस्तान’ में न तो काम करने का माहौल रह गया और न ही पहले जैसी विश्वसनीयता। अरविन्द के इस्तिफे के बाद वीपी कार्यालय का सारा दारोमदार अब इस कार्यालय में कार्यरत नम्रता पर आ गया है। अरविंद युनूस का इस्तिफा हिन्दुस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और उनके इस्तिफे से यहां कार्यरत लोग हतप्रभ है। हिन्दुस्तान में काम करने वाले कुछ लोगों का मानना है कि चाहे संपादकीय विभाग हो या कोई अन्य विभाग। अब यहां लोग काम नहीं कर रहे सिर्फ अपनी नौकरी बचा रहे हैं।

अरविंद युनूस का नंबर-9431018863
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

origin and socio-economic study of kewat and Mehtar