Posts

Showing posts from July, 2012

दैनिक जागरण ने इजरायल को बना दिया इरान ।

Image
दैनिक जागरण ने इजरायल को बना दिया इरान । दैनिक जागरण ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रोमानी से संबंधित एक खबर प्रकाशित की है जिसमे इजरायल के दौरे पर गये रोमानि को इरान के दौरे पर गया हुआ बताया है । दैनिक जागरण भारत का सर्वाधिक बिकने वाला दैनिक होने का दावा करता है । आप भी पढे क्या चाप दिया दैनिक जागरन ने। संपादक महोदय क्या कर रहे थें । इरान पर इजराइली हमले का समर्थन करेंगे रोमनी Updated on: Mon, 30 Jul 2012 09:43 AM (IST) येरूशलम। अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने इरान यात्रा के दौरान कहा कि वह इजराइल द्वारा इरान पर किए जाने हमलों का समर्थन करेंगे। रोमनी के एक वरिष्ठ सलाहकार ने कहा है कि इरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए रोमनी इजराइली द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई का समर्थन करेंगे। इरान के विदेश दौरे के पहले चरण के दौरान ही रोमनी ने इरान पर निशाना साधा। मिट रोमनी , इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति शिमोन पेरेज से मुलाकात कर रहे हैं , जिनसे उनके दोस्ताना संबंध हैं। विश्ल...

मां के साथ बेटे की शादी को बिहार पंचायत ने दी अनुमति

Image
मां के साथ बेटे की शादी को बिहार पंचायत ने दी अनुमति जब देशभर मे खाप पंचायतो का आतंक कायम है वहीं बिहार की एक पंचायत ने मां और बेटे को शादी करके एक साथ रहने की अनुमति प्रदान करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया है । यह घटना है बक्सर जिले के नवानगर ब्लाक के भटौली  पंचायत की । उक्त पंचायत के जवाहर पासवान ने ५२ वर्ष की उम्र मे अपनी पहली पत्नी के मौत के बाद पुनम नामक लडकी से दुसरी शादी कर ली । जवाहर पासवान की पहली पत्नी से एक   बेटा है विकास । पुनम और विकास दोनो हम उम्र थें । जवाहर पासवान से शादी के समय पुनम की उम्र १६ वर्ष थी । पुनम और   उसके सौतेले बेटे एक दूजे के दोस्त बन गए और दोनो को प्यार हो गया ।  पुनम कहने को तो जवाहर की पत्नी थी लेकिन उसने विकास को अपना वास्तविक पति मान लिया । दोनो के प्यार का परिणामस्वरुप दो बच्चे भी पैदा हुयें । जवाहर यही समझते रहा कि बच्चे उससे पैदा हुए हैं । लेकिन प्यार छुपता नही । जवाहर को दोनो की बीच प्रगाढता मे कुछ – कुछ होता है जैसा नजर आने लगा । जवाहर ने पत्नी के उपर बंदिशे लगाना शुरु किया तो पुनम ने खुलकर उसे बता दिया कि वह विकास से ...

डिंपल तुम्हें वक्त माफ़ नही करेगा

Image
नफ़रत की दुनिया को छोड के प्यार की दुनिया की दुनिया मे खुश रहना मेरे यार जब जानवर कोई ईंसान को मारे कहते हैं दुनिया मे वहशी उसे सारे , एक जानवर की जान आज इंसानो ने ले ली , चुप क्यो है संसार । डिंपल तुमने मार दिया काका को । टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें. our email : biharmedia@yahoo.com, tiwarygaya@gmail.com, tiwarigaya@gmail.com. phone: 0631-2223223, 8797006594. अगर व्यस्तता के कारण फ़ोन न उठे तो एस एम एस भेजने का कष्ट करें । हम स्वंय आपसे संपर्क करेंगे ।

आइ एस आई का एजेंट शामिल होगा जदयू में

Image
आइ एस आई का एजेंट शामिल होगा जदयू में एजाजुल हक ने रची थी तरुण ते्जपाल एवं अनिरुद्ध बहल की हत्या की साजिश  अटल सरकार को गिराने का था उद्देश्य  आज एक अल्पसंख्यक नेता एजाजुल हक जो राजद के शासनकाल में मंत्री थे तथा बाहुबली शहाबुद्दीन के अपने बहनोई हैं , उन्होने जदयू में शामिल होने की घोषणा की है । एजाजुल हक के अंडरवर्ल्ड की दुनिया से गहरे रिश्ते रहे हैं । पकिस्तान की कुख्यात संस्था आइ एस आइ से भी एजाजुल हक का रिश्ता रहा है । एक ऐसा समय था जब दिल्ली की भाजपा सरकार को गिराने के लिए तहलका डाट काम के तरुण तेजपाल एवं अनिरुद्ध बहल की हत्या की योजना बनी थी । शहाबुद्दीन के इशारे पर यह सबकुछ हुआ था तथा इसकी जानकारी एजाजुल हक को भी थी  और हत्या की योजना के लिए एजाजुल हक के सरकारी आवास पर हुई बैठक में वह भी शामिल था     । यह वाकया २००१ का है । दिल्ली मे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी और बिहार मे राजद की । एजाजुल हक राजद की सर्कार मे मंत्री थे...

पटना एस पी किम की बहन

Image
पटना एस पी कीम की सरकारी गाडी पर पोज देकर फ़ोटो खिचवा रहीं यह महिला उनकी बहन है । इस तरह से सरकारी गाडी पर पोज देकर फ़ोटो खिचवाना कहां तक सही है और यह महिला क्या दिखाना चाहती हैं । क्या यह हिनभावना से ह्रसित हैं और बताना चाहती हैं कि उनकी बहन आई पी एस है ? या यह पोज exotic लगता है  ? या एस पी नेम प्लेट वाली , पीली बती लगी गाडी के बोनट पर  प्यारे  से Puppy     के साथ फ़ोटो मे ये ज्यादा हाट    लगती हैं , इसलिए खिचवाया है । आप भी टिपण्णी दे लेकिन बहुत गंभीरता से लेने की बात नही है । बस आनंद लें । टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर ह...

चेक करें कहीं आपका इमेल हैक तो नही है

Image
चेक करें कहीं आपका इमेल हैक तो नही है याहू सहित जीमेल, होटमेल, comcast.net, msn.com, aol.com  की  453,441  इमेल आईडी और उसका पासवर्ड  हैकर ने चुरा लिया है । इमेल आईडी को चुराने के बाद हैकर ने याहू को सबःई आईडी की लिस्ट भी सौंप दी। यह काम हैकर ने यह बताने के लिए किया था कि याहू या अन्य वेब साइट्स का यह दावा कि उनका सुरक्षा इंतजाम पक्का है , वाकई झुठा दावा है । हैकर के इस काम से सभी वेब साइट्स की कलई खुल गई है । हैक किए गए इमेल मे याहू के अलावा अन्य वेब साइट्स की भी इमेल आईडी है । हम यहां वह लिंक दे रहे हैं जिसपे आप चेक कर सकते हैं कि आपका इमेल तो हैक किए गए इमेल मे नही शामिल है । अगर आपका इमेल भी हैक हो गया है तो उसका पासवर्ड  अविलंब बदल दें। एक और बात फ़िलहल गूगल टाक का उपयोग न करें । इसके द्वारा एक वायरस के माध्यम से आपके वेब ब्राउजर को हैक किया जा रहा है । अचानक आपका होम पेज   mydreamworld.50webs  हो जाएगा । पासवर्ड कभी भी 123456 या password नही रखें ।   कौन से वेब   साइट्स की कितनी आइडी का पासवर्ड हैक हुआ है उसकी सूची हम यह...

कौन है बृंदा करात, राधिका राय और अरुंधती राय

Image
कौन है   बृंदा करात ,  राधिका   राय   और   अरुंधती   राय सीपीएम का प्रणव मुखर्जी के समर्थन का   सच   मीडिया , सोशलाईट , व्यवसायिक घरानो  एवं राजनीतिक दलों के रिश्ते का मकडाजाल !   प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति के लिए सीपीएम ने समर्थन दिया है । यह आश्चर्य था सभी साम्यवादियो के लिए लेकिन बिहार मीडिया के लिए नही । भारत मे सता की चाभी चार   –   पाच व्यवसायिक घरानो के हाथ मे है । सरकार चाहे किसी दल की या किसी भी राज्य की हो   ,   सता मे वही रह सकता है जिसे ये घराने चाहे। प्रणव दा की पूंजीवादी नीति की आलोचना की करने वाले सीपीएम ने उन्हे राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दिया है । प्रणव मुखर्जी के उपर धीरु भाई अंबानी की मदद के लिए   देश के कर कानूनो को बदलने का आरोप हमेशा लगता रहा है । यह आरोप १९८० के दशक से लग रहा है ।    बांम्बे डांईंग और विमल सुटिंग्स की लडाई देश के स्थापित औधयोगिक घराना और नव कुबेर बनने की चाह लिए धीरु भाई के बीच हुए शर्मनाक व्यवसायिक     युद्ध का गंदा उदाहरण है । न...

बिहार के स्कुलों की शिक्षा की खुल गई पोल

Image
पी के शाही शिक्षामंत्री बिहार के स्कुलों की शिक्षा की खुल गई पोल पटना के कालेजों ने इस वर्ष दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा लेने का निर्णय लिया था । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका कडा विरोध किया था । उनका कहना था कि बारहवीं मे प्राप्त अंक के आधार पर धाखिला हो , परन्तु उनकी नही चली । अभी बिहार के विभिन्न कालेजों ने नामांकन   परीक्षा मे सफ़ल छात्रो की सूची जारू की है । बिहार बोर्ड की परीक्षा मे टाप टेन लाने वाले छात्र को कामर्स कालेज मे मात्र ५६ अंक प्राप्त हुआ है । पटना महिला कालेज मे मात्र १६० छात्राओं में बिहार बोर्ड से उतीर्ण छात्राओं की संख्या   छह है । तकरीबन सभी कालेजों मे यही स्थिति है। बिहार बोर्ड से उतीर्ण छात्रो के मुकाबले सीबीएसई से उतीर्ण छात्रो ने ज्यादा सफ़लता पाई है। बिहार बोर्ड की परीक्षा मे चोरी होती है। बहुत सारे जगहो पर तो खुलेआम नकल कराई जाती है । मुख्यमंत्री ज्यादा संख्या मे उतीर्ण छात्रो को शिक्षा के विकास का पैमाना बताते रहे हैं । अब उनकी कलई खुल गई है और यह भी जाहिर हो गया है कि क्यों वह प्रवेश परीक्षा का विरोध कर रहे थें । बिहार मीडिया ...

जेल की पाठशाला मे यशवंत

Image
जेल की पाठशाला मे यशवंत कुमार सौवीर किताबें और तस्‍वीरेंजिस तरह किसी भी जिज्ञासु में लगातार जानकारियों की इमारत को तैयार करती हैं , ठीकवैसे ही जेल की दीवारों-सलाखों की भूमिका आत्‍मविश्‍लेषण के लिए अनिवार्य होती है।और फिर यशवंत सिंह तो जन्‍मजात जिज्ञासु है। 36 साल के यशवंत के बालमन नेगाजियाबाद की डासना जेल में खुद के लिए एक बेमिसाल और रोचक विद्यालय खोज लिया है। वहवहां पर खोज रहा है वहां बंद लोगों को , लोगों के व्‍यवहारों को , उनकी दिनचर्या को , उनके मकसद को , उनके लक्ष्‍य को। वह समझ रहा है कि आखिर वहां की ऊंची प्राचीरों मेंकैद लोगों को यहां क्‍यों और कैसे मुकाम किस तरह मिले और कैसे अब वे क्‍या करेंगे।छूटेंगे भी तो आखिर कैसे। छूटने के बाद क्‍या करेंगे। यशवंत सिंह से भेंट हो ही गयी। लखनऊ के एक बड़े पत्रकार ने दोरंतो ट्रेन का टिकट कटवाया। स्‍नेही इसपत्रकार ने ही रेलवे हेडक्‍वार्टर से कोटा रिलीज करवाकर सीट पक्‍की करायी। सुबह नईदिल्‍ली स्‍टेशन पर पहुंचा। गर्मी और उमस के शहर में फिर मेट्रो और ऑटो की सवारीऔर तैयार होने के बाद सीधे गाजियाबाद में अपने एक मित्र के घर अर्ल...

लालू यादव के साले सुभाष यादव के साले पप्पु यादव की हत्या

Image
सुभाष यादव लालू यादव के साले सुभाष यादव के साले पप्पु यादव की हत्या आज पटना के दिघा थाने के पिछे कभी राजद के आतंक रहे सुभाष यादव के साले पप्पु यादव की लाश बरामद की गई । पप्पु यादव के नौकर की भी लाश पप्पु यादव के आशियाना नगर स्थित फ़्लैट से बरामद हुई है । बिहार के बहुचर्चित अतुल प्रकाश अपहरण कांड मे भी पप्पु यादव का नाम आया था । अतुल प्रकाश का अपहरण चारा घोटाले के पैसे के लिए हुआ था ।एसा बताया जाता है कि अतुल प्रकाश चारा घोटाले का करोडो रुपया लेकर फ़रार हो गया था तथा सुभाष यादव के इशारे पर उसका अपहरण हुआ था ।   पुलिस अतुल प्रकाश को गिरफ़्तार कर के   बिहार ला रही थी। परन्तु उसे पटना न ले जाकर के गया स्टेशन पर उतार लिया गया । इस कार्य को सुरेन्द्र यादव के पीए मोहन श्रीवास्तव ने अंजाम दिया था। अतुल प्रकाश के अपहरण कांड मे सुरेन्द्र यादव अभियुक्त बनाए गए थे जो उस समय मद्ध निषेध राज्य मंत्री थे। सुरेन्द्र यादव को मंत्रीपद से हाथ धोना पडा था। अपहरण का यह मुकदमा गया न्यायालय मे चला और बडे हीं रहस्मय ढंग से सभी अभियुक्तो की रिहाई हो गई । रिहाई ने न्यायाधीश को संदेह के दायर...

दस में नौ औरतों के साथ होता है यौनाचार

दस में नौ औरतों के साथ होता है यौनाचार यह सच्चाई है अफ़गानिस्तान की । १९९६ से लेकर २००१ तक अमेरिका की मदद से सता मे आये तालिबानियों ने अफ़गान औरतों की जिंदगी को नर्क बना दिया था । महिलाओं के पढने , खेलने तक पर प्रतिबंध था । हामिद करजई के सता में आने के बाद बदलाव तो आया है लेकिन अभी भी तालिबान का कहर कम नही हुआ है । अभी सोमवार को एक महिला को दुराचार के आरोप में तालिबानियों ने गोली मार दी । इस हादसे का सबसे दुखद पहलू यह था कि उस गांव के लोग मजमा लगाकर तमाशा देखते रहे तथा खुशी मनाई । उक्त महिला के साथ   दो तालिबान लडाकों का संबंध था और दोनो अक्सर उसके कारण आपस में लडते थें । मामला इतना बढ गया कि दोनो ने महिला को हीं झगडे की जड मानते हुए उसको मार डालने का निश्चय किया । दोनो ने महिला के उपर दुराचारी होने का अभियोग लगाकर तुरंत – फ़ुरत एक नकली कोर्ट बैठा दिया जिसने महिला को गोली मारने की सजा दे डाली । महिला को गांव के चौराहे पर भीड के सामने नौ बार गोली मारी गई । बाद मे एक और तालीबान कमांडर ने उन दोनो को भी गोली मार दी .   । आज भी महिलाओ के काम करने या पढने लिखने पर तालिबान ने रो...

9 जुलाई के वायरस से बचाव : अपना कंप्यूटर चेक करें

Image
अपना कंप्यूटर चेक करें : 9 जुलाई के वायरस से बचाव कल के वायरस से बचाव का रास्ता निकाल लिया गया है । सबसे पहले तो आप अपना कंप्यूटर चेक करे कि उसमे वायरस है या नही ।यहां हम कुछ लिंक दे रहे हैं । लिंक पर क्लिक करने का बाद यह प [ अता चल जायेगा कि आपका कंप्यूटर वायरस से प्रभावित है या नही । लिंक                                                                              लिंक          लिंक  link अगर आपका कंप्यूटर ९ जुलाई के वायरस से ग्रसित है तभी भी घबडाने की जरुरत नही है । दिए गए लिंक पर उस वायरस को हटाने का तरीका भी दिया गया है । यह सभी साइट दुनिया के अलग अलग...

यशवंत सिंह के समर्थन में बाराबंकी में बैठक

Image
यशवंत सिंह के समर्थन में बाराबंकी में बैठक अरविंद विद्रोही आज बाराबंकी के पंजाब केशरी कार्यालय में पत्रकारो की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई । बैठक में पिछले दिनो भडास ४ मीडिया के संपादक यशवंत सिंह की फ़र्जी मुकदमों में गिरफ़्तारी पर रोष प्रकट किया गया । उपस्थित पत्रकारो ने उतर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से यशवंत सिंह की फ़र्जी मुकदमे में गिरफ़्तारी की उच्च स्तरीय जांच तथा एक निर्भीक – बेबाक पत्रकार यशवंत सिंह के साथ आतंकवादियों सरीखा व्यवहार करने वाले नोएडा पुलिस कर्मियों को दण्डित करने की मांग की गई । बैठक में स्वतंत्र पत्रकार अरविंद विद्रोही , मो० अतहर , - पंजाब केशरी , तारिक किदवई - उर्दू आग , प्रदीप सारंग – टीवी १०० , देवेन्द्र नाथ मिश्र   - प्रतिदिन , दीपक निर्भय – यूपी न्यूज , म० असीम किदवई - जन माध्यम , संजय वर्मा , सतीश कश्यप , हर् ‍ देश श्रीवास्तव आदि पत्रकार साथी मौजूद थें । अरविंद विद्रोही जी का फ़ोन नंबर  09919700046 टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें. our email : biharmedia@yahoo.com, tiwarygaya@gmail.com, tiwariga...

मैं हूं उनके साथ खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़...

Image
मैं हूं उनके साथ खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़... धीरज भारद्वाज किसी ने मुझसे पूछा , " क्या आपको इंडिया टीवी के संपादक विनोद कापड़ी से कोई निजी दुश्मनी है जो आप उनके खिलाफ़ अपने पोर्टल ' मीडिया दरबार ' पर अभियान चला रहे हैं और अपने साथी पोर्टल ' मीडिया खबर ' के संचालक पुष्कर पुष्प को दोषी ठहरा रहे हैं ?" तो मैं आवाक रह गया। मैंने उन्हें फ़ौरन जवाब दिया कि अगर विनोद कापड़ी और यशवंत के बीच मुझे किसी को चुनना होगा तो मैं बेशक यशवंत को चुनुंगा क्योंकि मैं कोई चोरी करके ' ब्लैकमेल ' होने वाले की जगह ' ब्लैकमेलर ' बनने वाले को ज्यादा पसंद करता हूं , लेकिन इसके लिए पुष्कर , अविनाश या संजय तिवारी जैसे सहयोगियों को दोषी ठहराने की मूर्खता मैं नहीं करूंगा , वो भी ऐसे वक्त पर जब हम सबको एक होने की और भी अधिक जरूरत है। ' मीडिया दरबार ' एक ऐसा मंच था जिसे मैंने ही करीब साल भर की कड़ी मेहनत से खड़ा किया था। उसे मैंने राजस्थान के एक ' बेस्ट वेब डिज़ाइनर ' नामक फर्म से बनवाया था। उस डिज़ाइनर ने बड़ी ही चतुराई से इसे अपने नाम स...