मां के साथ बेटे की शादी को बिहार पंचायत ने दी अनुमति





मां के साथ बेटे की शादी को बिहार पंचायत ने दी अनुमति
जब देशभर मे खाप पंचायतो का आतंक कायम है वहीं बिहार की एक पंचायत ने मां और बेटे को शादी करके एक साथ रहने की अनुमति प्रदान करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया है । यह घटना है बक्सर जिले के नवानगर ब्लाक के भटौली  पंचायत की । उक्त पंचायत के जवाहर पासवान ने ५२ वर्ष की उम्र मे अपनी पहली पत्नी के मौत के बाद पुनम नामक लडकी से दुसरी शादी कर ली । जवाहर पासवान की पहली पत्नी से एक  बेटा है विकास । पुनम और विकास दोनो हम उम्र थें । जवाहर पासवान से शादी के समय पुनम की उम्र १६ वर्ष थी । पुनम और  उसके सौतेले बेटे एक दूजे के दोस्त बन गए और दोनो को प्यार हो गया ।  पुनम कहने को तो जवाहर की पत्नी थी लेकिन उसने विकास को अपना वास्तविक पति मान लिया । दोनो के प्यार का परिणामस्वरुप दो बच्चे भी पैदा हुयें । जवाहर यही समझते रहा कि बच्चे उससे पैदा हुए हैं । लेकिन प्यार छुपता नही । जवाहर को दोनो की बीच प्रगाढता मे कुछ कुछ होता है जैसा नजर आने लगा । जवाहर ने पत्नी के उपर बंदिशे लगाना शुरु किया तो पुनम ने खुलकर उसे बता दिया कि वह विकास से प्यार करती है, उसे अपना पति मान चुकि है । जवाहर ने इसकी शिकायत ग्राम कचहरी मे की । पंचायत बैठी , पुनम को भी बुलाया गया । पुनम ने पंचायत को साफ़ साफ़ बता दिया कि उसको विकास से प्यार है और उसके दोनो बच्चे , तीन वर्षीय बबीता और दो वर्षीय सोनू विकास के साथ हुये संबंध से पाइदा हुये हैं । पुनम ने यह भी कहा कि अगर उसे विकास से अलग किया गया तो वह जान दे देगी । पंचायत ने खाप पंचायतो की तरह नादिशाही फ़रमान जारी करने के बजाय  दोनो के प्यार को मान्यता देते हुये साथ साथ रहने की अनुमति प्रदान  कर दी । जवाहर नवानगर ब्लाग के करस्र में फ़ारेस्ट विभाग मे पायवेट गार्ड की नौकरी करता है वहीं उसका बेटा विकास जमशेदपुर की एक प्रायवेट कंपनी मे कार्यरत है 


टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें. our email : biharmedia@yahoo.com, tiwarygaya@gmail.com, tiwarigaya@gmail.com. phone: 0631-2223223, 8797006594. अगर व्यस्तता के कारण फ़ोन न उठे तो एस एम एस भेजने का कष्ट करें । हम स्वंय आपसे संपर्क करेंगे ।

Comments

  1. khair khoon khansi khushi vair preet madpan. rahiman dabe na dabe jane sakal jahan

    ReplyDelete

Post a Comment

टिपण्णी के लिये धन्यवाद

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

भडास मीडिया के संपादक यशवंत गिरफ़्तार: टीवी चैनलों के साथ धर्मयुद्ध की शुरुआत