जेल में बंद विधायको से हत्या करवा सकते हैं अखिलेश


जेल में बंद विधायको से हत्या करवा सकते हैं अखिलेश

प्रणव दा का राष्ट्र के नाम पहला संदेश : हम करेंगे बाहुबलियों की सजा माफ़

राज्य मे कानून का शासन होगा , यह संदेश दिया था यूपी के मुस्कुराते चेहरे वाले सीएम अखिलेश यादव ने । मंगलवार को प्रणव दा के समर्थन के लिए लंच का आयोजन अखिलेश यादव के निवास पर था , उस आयोजन मे जेल में बंद दो बाहुबली विजय मिश्रा एवं मुख्तार अंसारी प्रणव दा को समर्थन देने के लिए मौजूद थें । प्रनव दा के साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी थें जिन्हे यह जानकारी थी कि दोनो विधायक जेल से आये हैं। इन दोनो विधायको को जेल से विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने के लिए विधान सभा मे जाने भर की अनुमति प्राप्त थी । अब यूपी मे यह चर्चा हो रही है कि क्या सपा की सरकार ने बाहुबलियों को जेल से गुंडागर्दी करने और उनकी बात न मानने वालों को सबक सिखाने के लिए गलत तरीके से बाहर आकर हत्या करने की छुट प्राप्त है । अब यह यूपी के पुलिस महानिदेशक हीं बता सकते हैं कि दोनो विधायकों को जेल से बाहर  अह्किलेश यादव के लंच में आने की अनुमति थी या नही तथा जेल में बंद अपराधी को लंच पर बुलाने और खिलाने के लिए कोई मुकदमा अखिलेश यादव या प्रणव दा पर होगा या नही । भारत के राष्ट्रपति को सजा माफ़ी का अधिकार प्राप्त है । समर्थन देने वाले इस तरह के विधायको को अब घबराने की जरुरत नही है , यह संदेश प्रणव दा ने उनके साथ लंच खाकर दे दिया ।



टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें. our email : biharmedia@yahoo.com, tiwarygaya@gmail.com, tiwarigaya@gmail.com. phone: 0631-2223223, 8797006594. अगर व्यस्तता के कारण फ़ोन न उठे तो एस एम एस भेजने का कष्ट करें । हम स्वंय आपसे संपर्क करेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

origin and socio-economic study of kewat and Mehtar