हिन्दुस्तान’ पटना को नोटिस देगी पटना पुलिस


प्रेम सिंह

हिन्दुस्तानपटना को नोटिस देगी पटना पुलिस


जिस मामले ने राज्य के शासन और प्रशासन की नींदे हराम कर दी हैं उस मामले में पटना से प्रकाशित दैनिक हिन्दुस्तानमें छपी एक खबर से प्रशासन और पुलिस महकमा के साथ हिन्दुस्तान के पाठक भी अवाक हैं। पटना में दो दिनों के अंदर दो और उपरी पहुंच वाले शराब व्यवसायियों की हत्या की गुत्थी अभी पुलिस सुलझाने में जुटी ही है कि पटना से प्रकाशित दैनिक हिन्दुस्तान ने ऐसी खबर छापी की पाठक, पुलिस अधिकारी और इस मामले की जांच में लगे अधिकारी अवाक हैं। सबसे महत्वपूर्ण है कि वह खबर वैसे समय छापी गई जब पटना के विवादित संपादक को हटाकर यहां एक कर्मठ और सुयोग्य समझे जाने वाले संपादक के के उपाध्याय को लाया गया। सुशासन के दूसरे टर्म के सबसे बहुचर्चित साकेत गुप्ता हत्याकांड और उसके बाद साकेत की हत्या में नामजद प्रेम की हत्या मामले में हिन्दुस्तान, पटना में मंगलवार को यह खबर छपी कि पहले बोलेरो फिर बाइक पर बैठे थे प्रेम सिंह।इस खबर में एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला जिसका नाम नहीं दिया गया है का हवाला दिया गया है और समाचार में कहा गया है कि वह प्रेम का पड़ोसी है और शाम में अपने दोस्तो के साथ घूमने निकला था और उसने देखा कि प्रेम जी एक सफेद बोलेरो में सवार हुए और बाद में 300 मीटर आगे जाने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार हो गए। अब सवाल यह उठ रहा है कि प्रेम को बोलेरो पर सवार होते देखने वाला क्या बोलेरो से तेज भागकर  आगे जाकर यह भी देख लिया कि प्रेम बोलेरो से उतरकर मोटरसाइकिल पर सवार हुए। ऐसा भी नही कि कोई रात में, वह भी पटना की टेढ़ी मेढ़ी सड़क पर यह देख सके कि कौन कहां गया। अगर हिन्दुस्तान अखबार की खबर सही है तो हिन्दुस्तान को यह जानकारी देने वाला युवा या तो पूरी साजिश में शामिल है या हिन्दुस्तान ने मामले का रुख मोड़ने के लिए इस तरह की खबर प्रकाशित की, इसी मामले को लेकर उच्चचाधिकारियों के आदेश से पटना पुलिस हिन्दुस्तान के प्रधान संपादक से लेकर समाचार लिखने वाले रिपोर्टर तक को नोटिश भेजने की तैयारी में है। इस तरह का प्रयोग पटना के पूर्व एसएसपी कुंदन कृष्णन कर चुके हैं जिनका डर अभी वैसे कई पत्रकारों के सिर पर है। चुकि दप्रस     संहिता में इस तरह की नोटिश का जवाब देने के लिए कोई भी प्रतिष्ठान बाध्य है, संभव है कि हिन्दुस्तान के लिए यह कठिन दौर साबित हों।





पटना से एक पत्रकार की रिपोर्ट..



टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

origin and socio-economic study of kewat and Mehtar