प्रति व्‍यक्ति आय 50000 पार

प्रति व्‍यक्ति आय 50000 पार

नई दिल्‍ली. भारतीयों की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2010-11 में 15.6 प्रतिशत बढ़कर 53 हजार 331 रुपए हो गई है। ऐसा पहली बार है जब यह आंकड़ा सालाना 50 हजार रुपए के पार निकला है। यह देश के लोगों की बढ़ती समृद्धि का सूचक है। केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) की ओर से जारी राष्ट्रीय आय के त्वरित अनुमान में कहा गया है कि प्रति व्यक्ति आय का यह अनुमान मौजूदा बाजार मूल्य पर आधारित है। यह पिछले वर्ष के अनुमान से लगभग सात हजार रुपए अधिक है। वर्ष 2009-10 में यह आंकड़ा 46 हजार 117 रुपए था।

प्रति व्यक्ति आय में यह इजाफा वर्ष 2010-11 में घरेलू अर्थव्यवस्था के 8.4 प्रतिशत की दर से बढऩे के कारण हुआ है। मौजूदा कीमतों पर भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर 71 लाख 57 हजार 412 करोड़ रुपए का हो गया। यह वर्ष 2009-10 के 60 लाख 91 हजार 485 करोड़ रुपए से 17.5 प्रतिशत अधिक है।



क्या है प्रति व्यक्ति आय



राष्ट्रीय आय में देश की जनसंख्या से भाग देने पर प्राप्त होने वाला परिणाम प्रति व्यक्ति आय कहलाता है। यह देश के नागरिकों की समृद्धि को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण सूचक है।
फार्मूला : राष्ट्रीय आय / देश की जनसंख्या = प्रति व्यक्ति आय

टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

  1. Salary of Mukesh Ambani/53331=?
    237500000/53331=4453.31

    Ek mukesh ambani kitno ke barabar ?

    ReplyDelete

Post a Comment

टिपण्णी के लिये धन्यवाद

Popular posts from this blog

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

origin and socio-economic study of kewat and Mehtar