डाक्टरों को जेल हो : बिहार के जूनियर डाक्टर हडताल पर
बिहार के जूनियर डाक्टरों की हडताल ; डाक्टरों को जेल हो बिहार के जूनियर डाक्टरों ने हडताल पर जाने का एलान किया है । अभी कुछ दिन पहले राजस्थान के डाक्टरों ने हडताल की थी , इलाज के बिना सैकडो मरीज मर गयें , न तो सरकार ने और न हीं न्यायपालिका मे उन डाक्टरों के खिलाफ़ कोई कार्रवाई की जो बिमार मरीजों की मौत के जिम्मेवार थें। न्यायपालिका को स्वत : संग्यान लेने का अधिकार है । एक डाक्टर की शिक्षा पर देश का पचास लाख रुपया खर्च होता है , यह आम जनता का पैसा है । डाक्टरों का वेतन भी ज्यादा है तथा प्रायवेट प्रेक्टिस की छूट भी हासिल है । पहले डाक्टर एक फ़ीस मे माह भर देखते थें , अब पन्द्रह दिन। दवा कंपनियों से कमीशन अलग मिलता है। इसके अलावा दवा का प्री मार्केटिंग ट्रायल भी डाक्टर करते हैं और हमारे देश में कोई ऐसा कानून नही है जिससे इन्हें दवा के ट्रायल से रोका जा सके। बिहार के स्वास्थ मंत्री ने डाक्टरों की हडताल पर गुस्साते हुये हाथ काट लेने की बात कह दी , इससे ये डाक्टर और भडक गये हैं। आम जनता डाक्टरों का सम्मान नही करती , उसकी नजर में ये क्रिमिनल हैं। एक बाहुबली बिहार में था ...