व्हाइट हाउस में बम फ़टा
व्हाइट हाउस में बम फ़टा
अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास दुनिया का सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है । आज वहां धुआं बम फ़ेका गया । यह काम अक्यूपाई वाल स्ट्रीट के आंदोलनकारियों ने किया। वाकई बम फ़ेका गया या उस आंदोलन को दबाने की यह एक साजिश है यह तो जांच के बाद हीं पता चल पायेगा और कोई जांच होगी नही। अक्यूपाई आंदोलन पूंजीवाद के खिलाफ़ अमेरिकी जनता का आक्रोश है । न सिर्फ़ भारत में , दुनिया के सभी देशों में जहां पूंजीवाद है, वहां अमीर और गरीब के बीच गहरी खाई है। कल तक आउट सोर्सिंग की बात उठती थी । हमारे देश का जमूरा मंटोक आउट सोर्सिंग को भारत के लिये वरदान मानता था । आज अमेरिका जो सबसे बडा आउट सोर्सिंग करनेवाला मुल्क था, उसने अपने नीतिगत घोषणा में इन सोर्सिंग यानी देश का रोजगार देश के अंदर की बात शुरु कर दी है। अक्यूपाई वाल स्ट्रीट आंदोलन वस्तुत: समाजवाद का आंदोलन है । जब व्हाइट हाउस में बम फ़टा तो ओबामा परिवार वहां नहीं था। सुरक्षा कारणों से व्हाइट हाउस को सिल कर दिया गया है।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद