बाथरुमयुक्त हाजत का उदघाट्न
बाथरुमयुक्त हाजत का उदघाट्न
आज लखनउ में होगा इस शानदार हाजत का उदघाटन । अंग्रेजी बाथरुम , वाशबेसिन से युक्त एक नये हाजत का निर्माण यूपी के लखनउ जिले के हजरतगंज थाने मे हुआ है । यह हाजत पुराने आड फ़िट लंबा –चौडा हाजत के बजाय पन्द्रह गुने दस फ़िट का है तथा इस हाजत की दिवाल और फ़र्श टाइल्स का है । एक पार्टीशन भी लगा हुआ है , जहां कमोड स्टाइल का अंग्रेजी टायलेट और वाशबेसिन लगा हुआ है । इस तरह के हाजत में कैदियों को रखने की क्षमता भी बढा दी गई है और अब ३० कैदी इसमे रखे जायेंगें । मानवता की दिशा में यूपी पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है । जेलों में भी इस तरह के सुधार की जरुरत है जिससे कैदियों के अंदर मानवता की भावना का संचार हो और वे सजा कातने के बाद एक अच्छा इंसान बनें ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद