किशन जी की मौत के बाद
किशन जी की मौत के बाद नक्सलवादी नेता किशन जी की हत्या से नक्सलवादी आंदोलन को गहरा झटका लगा है इसे एक प्रमुख नक्सल नेता।तथा माओवादी प्रवक्ता अभय ने स्वीकार किया है . माओवादियों ने एक बयान जारी किया है तथा भारत बंद का आह्वान किया है । यहां हम माओवादियों के प्रवक्ता अभय की आडियो सुना रहे हैं जिसे बीबीसी ने रिलीज किया है । आप यहां दिये गये लिंक पर क्लिक करें। बिहार मीडिया का मानना है कि समाचारो की सार्थकता तभी है जब उनमें निष्पक्ष विचारों का सामावेश हो और उनका विश्लेषण किया जाय अन्यथा समाचार मात्र सूचना भर बनकर रह जायेंगे । दुर्भाग्य से हिंदुस्तान , दैनिक जागरण और प्रभात खबर जैसे अखबार मात्र सता के प्रचारतंत्र बनकर रह गये हैं। ्किशन जी की हत्या के बाद की परिस्थितियों का विश्लेषण करें तो एक बाद बहुत स्पष्ट है कि आम जनता की भागेदारी नक्सल आंदोलन में नही है और न हीं उनके साथ सहानूभुति है । हत्या के बाद हुये बंद में जन...