केजरीवाल उर्फ़ धरतीपकड
केजरीवाल की संपति कितनी है , अगर बता देता तो ज्यादा अच्छा था । वैसे उसकी बीबी भी आइ आर एस है यानी अच्छा खासा वेतन मिलता है । केजरीवाल का जो फ़्लैट है , उसकी किमत पचास लाख से ज्यादा है , उसने आज एक नया ड्रामा किया । अपने विभाग का बकाया चुकाने के लिये उसने चेक प्रधानमंत्री को भेजा है । यह भी कहा है कि यह पैसा वह कर्ज लेकर दे रहा है ।एक बात समझ में नही आती जब वह खुद कम से कम एक करोड से ज्यादे की संपति का मालिक है और उसकी बीबी की कमाई भी अच्छी खासी है फ़िर यह दोस्तों से कर्ज लेनेवाला ड्रामा क्यों ? राजनीति में तो बहुत सारे जमूरे थें और आज भी हैं । धरती पक्द से लेकर राज नारायण तक । राज नारायण तो इंदिरा गांधी को हराकर संसद और मंत्री पद तक पहुंचे थें । उनके हीं शासन में परिवार नियोजन का नाम बदलकर परिवार कल्याण विभाग रखा गया था । यह केजरीवाल शायद अभीतक हिंदुस्तान को नही समझ पाया है । अन्ना के जिस आंदोलन को यह सफ़लता मान रहा है वह वास्तव में पराजय थी गर्भ में पल रहे एक आंदोलन की । खैर यही कहा जा सकता है कि केजरीवाल को देखकर धरती पकड याद आ रहे हैं ।
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें
Comments
Post a Comment
टिपण्णी के लिये धन्यवाद