मोहम्मद के कार्टून से फ़िर हुआ हंगामा


 मोहम्मद के कार्टून से फ़िर हुआ हंगामा

जाने क्यों हम धर्म की किसी बात पर हंसने में भी क्यों डरते हैं पता नही भगवान या अल्लाह अगर खुद होतें तो क्या करते लेकिन उनके तथाकथित बंदे जो कर रहे हैं उससे तो यही अर्थ निकलता है कि भगवान , अल्लाह या जो भी इश्वर कहा जाता है , वह सिर्फ़ इन्सान के कल्पना की चीज है , वरना उसके मा्नने वाले थोडी सी बात पर बवाल करतें। फ़्रांस से प्रकाशित होनेवाले एक साप्ताहिक ने मोहम्मद साहब का एक कार्टून प्रकाशित किया जिसमे मोहम्मद साहब कह रहे हैं अगर हसते हुये नही मरोगे तो सौ कोडे पडेंगें। उस अखबार ने मोहम्मद साहब को अपना मेहमान संपादक भी बनाया यह सबकुछ बस एक व्यंग था लेकिन उस अखबार की वेबसाईट हैक हो गई तथा उसका कार्यालय जला दिया गया अखबार का नाम है चार्ली हेब्दो 100 lashes if you don't die of laughter यही शब्द लिखे हुये थें अखबार में और यह मुस्लिम शरिया ला के उपर एक व्यंग भर था


टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

भडास मीडिया के संपादक यशवंत गिरफ़्तार: टीवी चैनलों के साथ धर्मयुद्ध की शुरुआत