सांसदों के खिलाफ़ अपराधिक मुकदमों का सच



सांसदों के खिलाफ़ अपराधिक मुकदमों का सच

अन्ना चौकडी के अरविंद केजरीवाल का मानना है कि सांसद अपराधी हैं उनकी बातों पर विश्वास किया जाय तो तकरीबन १६० सांसद ऐसे हैं जो सम्मान के लायक नहीं हैं । देश के सभी टीवी चैनल और अखबार दोनो जगहों पर यही चर्चा है लेकिन टीवी और अखबार वाले यह नहीं बता पाते हैं कि आखिर वे कौन से सांसद हैं जिनके खिलाफ़ अपराधिक मुकदमें हैं और उन्हें उन मुकदमों के आधार पर अपराधिक चरित्र का माना जा सकता है । आज हम यहां राज्यसभा के उन सांसदो की सूची दे रहे हैं जिनके उपर अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। राज्यसभा के २२७ सांसदो में से मात्र १३ के खिलाफ़ अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं । तकरीबन अधिकांश मुकदमें राजनीतिक कारणो से दर्ज किये गये हैं। इन सांसदों में विनय कटरियार , के हनुमंता राव, किशोर कुमार मोहंती, संजय राउत , प्रो० एस पी सिंह बाघेल , परवेज हाशमी जैसे सांसद शामिल हैं। अधिकांश मुकदमें सामान्य धाराओं के तहत दर्ज हैं । मात्र दो सांसद एस पी सिंह बाघेल, यूपी बसपा तथा रामचन्द्र सिंह सीपीआई, वेस्ट बंगाल के उपर धारा ३०७ के तहत मुकदमा दर्ज है। लेकिन इन दोनो के भी अपराधिक श्रेणी में नही रखा जा सकता है । भारत में हर चौथे आदमी पर  फ़र्जी मुकदमा दर्ज है । अगर इन मुकदमों के आधार पर सांसदों को हटाया जाना लगे तो शायद एक भी नेता जो वाकई जनता की आवाज उठाता है और उसके लिये संघर्ष करता है, संसद में नही रखेगा । राजनीति करनेवाले सभी नेता यह जानते हैं कि इन मुकदमों का सच क्या है । अरविंद केजरीवाल भ्रम पैदा करना चाहता है । आधा सच के आधार पर जनता को भ्रमित करनेवाला कभी भी देशभक्त नही हो सकता है । देश के अंदर एक भी आदमी नही मिलेगा जिसके परिवार को कभी न कभी गलत मुकदमों का सामना न करना पडा हो। पाठक भी स्वंय को टटोलें और पता करें उनके कितने रिश्तेदार हैं जिन्हें गलत मुकदमें का सामना करना पडा है । अरविंद केजरीवाल अव्यवहारिक आदमी है और विदेशी ताकतों से प्राप्त कबीर नामक संस्था के पैसे पर यह सारा ड्रामा कर रहा है ।






टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

भडास मीडिया के संपादक यशवंत गिरफ़्तार: टीवी चैनलों के साथ धर्मयुद्ध की शुरुआत