‘हिन्दुस्तान’ ने आईजी को बनाया डीआईजी




हिन्दुस्तानने आईजी को बनाया डीआईजी

बिहार में अपने को सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रसार वाला समाचार पत्र बताने वाले दैनिक दिन्दुस्तान के पटना संस्करण ने रविवार को अपने प्रकाशि अंक में इतनी बड़ी भूल की है कि बिहार का पूरा पुलिस महकमा और पाठक सकते में हैं। हिन्दुस्तान ने रविवार को प्रकाशित अपने अंक के प्रथम पृष्ठ पर बिहार में हुए 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की खबर प्रकाशित की है। खबर के साथ-साथ स्थानांतरित अधिकारियों में से कुछ की तस्वीर भी प्रकाशित की है पर स्थानांतरण किसी का और तस्वीर किसी और अधिकारी की लगा दी। पुलिस मुख्यालय में कार्यरत डीआईजी स्तर के अधिकारी सुनील कुमार जो जहानाबाद जेल ब्रेक कांड के समय जहानाबाद के आरक्षी अधीक्षक थे को पटना सेंट्रल रेंज का नया डीआईजी बनाया गया पर हिन्दुस्तान ने उस सुनील कुमार की जगह पुलिस मुख्यालय में आईजी, बजट के पद पर कार्यरत सुनील कुमार की तस्वीर छाप कर एक आईजी को डीआईजी बना डाला। हिन्दुस्तान में प्रथम पृष्ठ पर ही हुई इस भारी गलती की चर्चा रविवार को पुलिस महकमें के साथ-साथ सुधि पाठको के बीच भी देखी गई। बताया जा रहा है कि पटना के नए डीआईजी बनाए गए सुनील कुमार भी इस समाचार और अपनी जगह किसी आईजी की तस्वीर देखकर हैरत में हैं।



पटना से एक पाठक की रिपोर्ट





टिप्पणी के साथ अपना ई मेल दे जिस पर हम आपको जवाब दे सकें

Comments

Popular posts from this blog

आलोकधन्वा की नज़र में मैं रंडी थी: आलोक धन्वा : एक कामलोलुप जनकवि भाग ३

भूमिहार :: पहचान की तलाश में भटकती हुई एक नस्ल ।

भडास मीडिया के संपादक यशवंत गिरफ़्तार: टीवी चैनलों के साथ धर्मयुद्ध की शुरुआत